Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    L&T Share Price: एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा एलएंडटी का शेयर, हफ्तेभर में दिया सात प्रतिशत का रिटर्न

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 05:20 PM (IST)

    LT Share Price इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एलएंडटी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। शेयर एक हफ्ते में करीब 7 प्रतिशत और छह महीने में करीब 23 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    larsen and toubro share price at 52 Week

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एलएंडटी (L&T) का शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर छूकर 2309.70 रुपये पर बंद हुआ। खुलने के साथ एलएंडटी के शेयर में खरीदारी का रुझान देखा गया। एलएंडटी के शेयर में तेजी ऐसे समय पर देखने को मिल रही है। आरबीआई ने अप्रैल में जारी की मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसे इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए राहत माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, आज एलएंडटी का शेयर 2284.90 के स्तर पर खुला और इस दौरान शेयर ने 2278.05 के न्यूनतम स्तर और उच्चतम स्तर 2319.90 को छुआ।

    52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर

    एलएंडटी के शेयर को लेकर पिछले कुछ समय से सकारात्मक रुख देखा जा रहा है। आज शेयर ने अपना एक साल का उच्चतम स्तर 2319.90 को छू लिया है। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 6.86 प्रतिशत और एक महीने में करीब 8.50 प्रतिशत का रिटर्न है। पिछले छह महीने की बात करें तो एलएंडटी के शेयर ने 22.94 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक शेयर 10.56 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

    रियल्टी शेयरों में भी तेजी

    आज रियल्टी शेयरों में भी तेजी का रुख देखने को मिला। गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 9.15 प्रतिशत, प्रेसटीज एस्टेट का शेयर 6.27 प्रतिशत, डीएलएफ का शेयर 5.90 प्रतिशत, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का शेयर 3.61 प्रतिशत, शोभा का शेयर 3.22 प्रतिशत और ओबरॉय रियल्टी का शेयर 1.14 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

    सुस्त रहा भारतीय बाजार में कारोबार

    आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबार सुस्त रहा। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 13.54 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59846.51 अंक और एनएसई का बेंचमार्क निफ्टी 24.90 अंक की तेजी के साथ 17624.05 अंक पर बंद हुआ।