Kiran Mazumdar Shaw ने कहा Infosys को अलविदा, डी सुंदरम होंगे प्रमुख स्वतंत्र निदेशक
Kiran Mazumdar Shaw Infosys किरण मजूमदार शॉ ने इंफोसिस से सेवानिवृत्ति ले ली है। वे 2018 से प्रमुख स्वतंत्र निदेशक का पदभार को संभाल रही थी। वहीं 2014 से वें स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम कर रही थी। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस (Infosys) की स्वतंत्र निदेशक किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) ने अलविदा कह दिया है। 22 मार्च, 2023 से उनका कार्यकाल पूरा हो गया है, जिसके बाद उनकी सेवानिवृत्ति की घोषणा की गई। उनकी जगह पर नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर डी सुंदरम को कंपनी का प्रमुख स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है और उनका कार्यकाल 23 मार्च, 2023 से प्रभावी हो गया है।
किरण की सेवानिवृत्ति पर इंफोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा, "हम किरण को इंफोसिस परिवार के ऐसे अभिन्न सदस्य होने के लिए बहुत धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने वर्षों से बोर्ड को बहुमूल्य मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान किया है।"
2014 से थी स्वतंत्र निदेशक
किरण मजूमदार शॉ को इंफोसिस बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में 2014 में नियुक्त किया गया था और बाद में 2018 में प्रमुख स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा, उन्होंने नामांकन और पारिश्रमिक समिति और सीएसआर समिति के अध्यक्ष और बोर्ड के जोखिम प्रबंधन और ईएसजी समितियों के सदस्य के रूप में भी कार्य किया था।
सुंदरम बने नए प्रमुख स्वतंत्र निदेशक
सुंदरम के प्रमुख स्वतंत्र निर्देशक के रूप में चुने जाने पर नीलेकणि ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, "हम सुंदरम को प्रमुख स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने पर बधाई देते हैं और इन्फोसिस के विकास और परिवर्तन यात्रा को जारी रखने के लिए उनकी निरंतर अंतर्दृष्टि और दृढ़ समर्थन की आशा करते हैं। वें भविष्य के लिए अपनी दृष्टि को साकार करने के लिए कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उत्प्रेरक रहे हैं। "
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।