Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज वसूलता है IRCTC, जान लीजिए

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sun, 03 Mar 2019 02:18 PM (IST)

    टिकट कैंसिल करने पर रिफंड 3 से 5 दिनों के भीतर यात्री के खाते में भेज दिया जाता है

    ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज वसूलता है IRCTC, जान लीजिए

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से बुक किए गए कन्फर्म टिकट को अगर चार्ट बनने के पहले तक कैंसिल किया जाता है तो उसका पूरा रिफंड मिल जाएगा। नियम के मुताबिक टिकट कैंसिल करने का रिफंड 3 से 5 दिनों के भीतर टिकट बुक करवाने वाले के खाते में भेज दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल टिकट बुकिंग का मतलब यह होता है कि आपने अचानक यात्रा की योजना बनाई है और जल्दबाजी में टिकट बुक किया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक फर्स्ट एसी को छोड़कर रेलवे की हर श्रेणी के लिए तत्काल टिकट बुक कराने की अनुमति होती है। एसी श्रेणी में तत्काल टिकट बिकिंग के लिए सुबह 10 बजे विंडो ओपन हो जाती है और नॉन एसी श्रेणी के लिए विंडो 11 बजे खुलती है।

    अगर ट्रेन के खुलने से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराया जाता है तो मिलने वाला रिफंड निम्न होगा...

    • एसी फर्स्ट क्लास 240 रुपये
    • एसी 2 टियर/ फर्स्ट क्लास 200 रुपये
    • एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी 180 रुपये
    • स्लीपर क्लास 120 रुपये
    • सेकंड क्लास 60 रुपये

    अगर ट्रेन के खुलने के 48 घंटे से 12 घंटे के बीच टिकट कैंसिल कराया जाता है तो 25 फीसद शुल्क काट लिया जाता है। 12 से 4 घंटे के बीच टिकट कैंसिल पर किराए की 50 फीसद रकम काट ली जाती है।

    यह भी पढ़ें: टैक्स बचाना चाहते हैं आप, तो ये 10 विकल्प आ सकते हैं आपके काम

    इन 5 सूरतों में रुक सकता है आपके पीपीएफ खाते में जमा पर मिलने वाला ब्याज, जानिए