Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Goa Tour Package: क्रूज पर सवार होकर लें समुंदर के नजारों का मजा, इस पैकेज में बहुत कुछ है खास

    IRCTC Goa Cruise Tour Package नामक पैकेज लॉन्च किया गया है जिसकी मियाद पांच-रात छह-दिन है। पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी और यह 23 मई तक बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा इस अवधि के दौरान क्रूज सात बैचों में होगा।

    By NiteshEdited By: Updated: Fri, 18 Feb 2022 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    Irctc Go Goa Gone Cruise Tour Package All you need to know

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भारत की पहली स्वदेशी क्रूज लाइनर के ऑफर के लिए एक निजी कंपनी कॉर्डेलिया क्रूज के साथ समझौता किया है। इसके तहत गो गोवा गॉन क्रूज टूर (Go Goa Gone Cruise Tour) नामक पैकेज लॉन्च किया गया है, जिसकी मियाद पांच-रात, छह-दिन है। पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी और यह 23 मई तक बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा, इस अवधि के दौरान क्रूज सात बैचों में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीतर के कमरों के लिए डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए पैकेज का किराया क्रमशः 57,680 रुपये और 56,270 रुपये है। दो श्रेणियों के लिए समुद्र के नज़ारों वाले कमरों का शुल्क 65,300 रुपये और 61,350 रुपये है, जबकि डबल और ट्रिपल बालकनी कमरों के लिए यह क्रमशः 82,550 रुपये और 74,720 रुपये है।

    पैकेज में क्या है शामिल

    पैकेज में इकोनॉमी क्लास में हवाई टिकट, नाश्ते और रात के खाने के साथ यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटल में ठहरने की व्यवस्था, और AC वाहन से यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल घूमना शामिल हैं।

    कैसे होगी बुकिंग

    बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकती है। 0-2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी के बुकिंग काउंटर पर ही की जा सकेगी। फ्लाइट और क्रूज में सवार होने के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। इसके अलावा IRCTC लक्षद्वीप लीजर क्रूज टूर और केरल डिलाइट क्रूज टूर भी ऑफर कर रही है।

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    IRCTC ने विशाखपट्नम से तिरुपति और माता वैष्णोदेवी मंदिर के लिए विशेष हवाई पैकेज शुरू किया है। सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति लागत क्रमशः 19,350 रुपये, 15,980 रुपये और 15,785 रुपये तय की गई है। यह टूर 22 से 28 मई तक होगा। गंतव्यों में तिरुपति, कनिपकम, श्रीनिवास मंगपुरम, श्रीकालहस्ती, तिरुचनूर और तिरुमाला शामिल हैं।