Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालू वित्त वर्ष में दमदार रहेगी भारत की ग्रोथ रेट, लेकिन ये फैक्टर्स बन सकते हैं चुनौती: RBI

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 30 May 2023 01:06 PM (IST)

    India GDP भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ इस वित्त वर्ष में भी बरकरार रहेगी। महंगाई में भी इस साल कमी आ सकती है। मॉनेटरी पॉलिसी के साथ CBDC का उपयोग अन्य शहरों में बढ़ाने पर भी आरबीआई का फोकस होगा। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    downside risks to indian economy growth: RBI

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मजबूत व्यापाक आर्थिक नीतियों और कमोडिटी की कम होती कीमत के कारण वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था की गति बनी रहेगी। इसके साथ महंगाई का कम होता दबाव भी इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा। आरबीआई की ओर से मंगलवार को जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हैं भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चुनौतियां?

    आरबीआई की ओर से आगे कहा गया कि ग्लोबल ग्रोथ में धीमापन, भू-राजनीतिक तनाव और ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम में किसी नए इवेंट के कारण उतार-चढ़ाव होने जैसे फैक्टर्स ग्रोथ के लिए जोखिम बने हुए हैं।

    किन फैक्टर्स से भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा?

    केंद्रीय बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि मजबूत व्यापाक आर्थिक नीतियों, कम होती कमोडिटी की कीमत, वित्तीय सेक्टर के दमदार प्रदर्शन, अच्छी कॉर्पोरेट नतीजों, सरकार द्वारा पूंजीगत खर्च में वृद्धि के चलते चालू वित्त वर्ष में भारत की ग्रोथ अच्छी रह सकती है। इस बार भी मॉनेटरी पॉलिसी पर फोकस रहने वाला है।

    2023-24 में कैसी रहेगी महंगाई?

    चालू वित्त वर्ष में महंगाई के अनुमान को लेकर भी रिपोर्ट में बात कही गई है। 2023-24 में महंगाई कम आने की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान महंगाई की औसत दर 5.2 प्रतिशत रह सकती है, जो कि पिछले साल 6.7 प्रतिशत थी।

    चालू खाते घाटे की क्या स्थिति रहेगी?

    चालू खाता घाटा (CAD) का प्रदर्शन इस वित्त वर्ष में औसत रह सकता है। इसे सर्विसेज एक्सपोर्ट से सहारा मिलेगा, जबकि कमोडिटी की कीमत कम होने का भी फायदा मिलेगा। हालांकि, फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से किए जाने वाले निवेश में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

    डिजिटल रुपये को मिलेगा बढ़ावा?

    डिजिटल रुपये यानी CBDC के खुदरा और थोक उपयोग को और शहरों में विस्तार किया जाएगा। इसके साथ CBDC में नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। मौजूदा समय में कुछ चुनिंदा शहरों में भी CBDC उपलब्ध है।