Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAN नंबर को घर बैठे कर सकते हैं एक्टिवेट, जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

    By NiteshEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 12:06 PM (IST)

    नौकरी बदलने के समय आपको अपने UAN को नए नियोक्ता के साथ शेयर करना होता है ताकि आपका पिछला बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर हो सके। UAN एक्टिवेट होने के बाद आप अपने पीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    How To Aactivate UAN Number Know The All Process

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) में कर्मचारियों का भविष्य निधि (EPF) जमा होता है। अगर आप अपने भविष्य निधि (पीएफ) बैलेंस की जांच करना चाहते हैं तो पहले UAN एक्टिवेट करना होगा। नौकरी बदलने के समय आपको अपने UAN को नए नियोक्ता के साथ शेयर करना होता है, ताकि आपका पिछला बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर हो सके। UAN एक्टिवेट होने के बाद आप अपने पीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAN का पता कैसे लगाएं

    यूएएन पेस्लिप पर दिख जाएगा। मान लीजिए कि अगर आपको UAN पेस्लिप पर नहीं दिखता है तो आपको अपने यूएएन को खोजने के लिए अपने संगठन के वित्त विभाग से संपर्क करना होगा। हालांकि, यह केवल उन लोगों पर लागू होता है जिनके वेतन से पीएफ कटता है।

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद पैसे की दिक्कत आ रही है तो ये 5 बातें आपके काम की हैं

    कैसे एक्टिवेट करें UAN 

    अगर आपने पीएफ बैलेंस कभी चेक नहीं किया है, तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट के जरिये अपने यूएएन को एक्टिवेट करने के लिए कुछ स्टेप का पालन करना होगा। 

    • ईपीएफओ पोर्टल पर जाना होगा।
    • हमारी सेवाएं चुनें और 'कर्मचारियों के लिए' पर क्लिक करें।
    • 'सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवाओं' पर क्लिक करना होगा।
    • अब 'अपने UAN को एक्टिवेट करें' पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अपना असली डिटेल जैसे कि UAN, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर 'Get authorisation pin' पर क्लिक करें।
    • अपने मोबाइल फोन पर मिले ओटीपी को दर्ज करना होगा और 'आई एग्री' पर क्लिक करें।
    • अब 'वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करें और यूएएन को एक्टिवेट करें'।

    EPF में कैसे अपडेट करें KYC

    घर बैठे केवाइसी जानकारी को UAN EPFO पोर्टल के माध्यम से अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए UAN की जरुरत पड़ेगी। EPFO यूएएन पोर्टल पर लॉग इन करके केवाइसी को अपडेट करने के लिए जरूरी कागजात अपलोड करें, यह काम ऑनलाइन हो जाएगा। बता दें कि केवाइसी जानकारी में आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और बैंक खाते की जरुरत होती है।