सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter के पूर्व सीईओ Jack Dorsey बने Hindenburg का अगला शिकार, भुगतान फर्म Block पर कई सनसनीखेज आरोप

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 09:18 PM (IST)

    Hindenburg Report फरवरी में हिंडनबर्ग ने भारत के अदाणी समूह पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे इसके बाद अदाणी समूह के शेयर 100 बिलियन डॉलर से अधिक गिर गए थे। अब उसने Twitter के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को निशाना बनाया है।

    Hero Image
    Former Twitter CEO Jack Dorsey is Hindenburg's Next Target

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गौतम अदाणी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अदाणी समूह के बाद अब हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg) ने अपना अगला निशाना ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (ex-Twitter CEO Jack Dorsey) को बनाया है। अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोट में हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक ने व्यवस्थित रूप से कई फर्जी कार्यों को अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंडनबर्ग ने जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक पर 1 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उसने दावा किया है कि फर्म ने निवेशकों को गुमराह किया है। इस रिपोर्ट के बाद पेमेंट फर्म ब्लॉक के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई। यूएस प्रीमार्केट ट्रेडिंग में न्यूयॉर्क में ब्लॉक के शेयरों का दाम 20% गिरकर 58.35 डॉलर हो गया।

    क्या हैं आरोप

    हिंडनबर्ग रिसर्च ने गुरुवार को कहा कि उसने ब्लॉक इंक पर अपनी शार्ट पोजीशन बनाकर रखी है। उसने आरोप लगाया है कि जैक डोर्सी के नेतृत्व वाली भुगतान फर्म ने अपने उपयोगकर्ताओं की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। ब्लॉक ने ग्राहक अधिग्रहण की लागत को कम करके दिखाया और ग्राहकों के आंकड़ों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया।

    ब्लॉक की टिप्पणी का इंतजार

    खबर लिखे जाने तक ब्लॉक ने अपनी सफाई में कुछ नहीं कहा है। अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व ब्लॉक कर्मचारियों का अनुमान है कि उनके द्वारा समीक्षा किए गए 40% से 75% खाते नकली थे और किसी न किसी तरह की धोखाधड़ी में शामिल थे। इस बात की भी संभावना है कि एक ही व्यक्ति के नाम बहुत से खाते हैं।

    आपको बता दें कि नाथन एंडरसन द्वारा 2017 में स्थापित हिंडनबर्ग रिसर्च एक फोरेंसिक वित्तीय शोध फर्म है, जो इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव का विश्लेषण करती है। इसका कॉर्पोरेट जगत में गलत तौर-तरीकों को खोजने और कंपनियों के खिलाफ दांव लगाने का जबरदस्त ट्रैक-रिकॉर्ड है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें