Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindenburg New Report: Adani Group के बाद अब किस पर निशाना? हिंडनबर्ग करने जा रहा एक और खुलासा

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 01:46 PM (IST)

    Hindenburg Research Another New Report अदाणी ग्रुप के बारे में खुलासा करने के बाद हिंडनबर्ग रिसर्च अपनी एक और रिपोर्ट के साथ तैयार है। कंपनी ने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। पूरी जानकारी नीचे देखें। (Jagran graphic )

    Hero Image
    Hindenburg Research New Report Soon Launched, See Details Here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Hindenburg Research Another Big One: कुछ समय पहले अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने भारत के अदाणी समूह (Adani Group) को लेकर आरोप लगाए थे कि कंपनी ने शेयरों के साथ छेड़छाड़ की है, जिसके बाद दोनों कंपनियों के बीच काफी लंबे समय तक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक बार फिर से हिंडनबर्ग सुर्खियों में आ गया है। हिंडनबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि वह जल्द एक और खुलासा करने वाली है। ऐसे में लोग अलग-अलग तरह से कयास लगा रहे हैं। अब देखना है कि इस बार हिंडनबर्ग फिर से अदाणी समूह के किसी और कंपनी के बारे में खुलासा करेगी या इस बार किसी दूसरी कंपनी के बारे में सुनने को मिलेगा।

    ट्विटर में किया खुलासा

    हिंडनबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट में कहा, 'नई रिपोर्ट जल्द ही- एक और बड़ी रिपोर्ट'। इसके अलावा ट्वीट में और किसी बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कब तक इसे पेश किया जाएगा।

    अदाणी को हुआ काफी नुकसान

    हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर इस तरह से देखा गया कि Gautam Adani की संपत्ति में 60 फीसद तक की कमी आ गई है। M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, अदाणी को पिछले साल की तुलना में हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिससे उनका कुल नेटवर्थ 60 प्रतिशत कम हो गया है। अदाणी 11 स्थान नीचे गिरकर दुनिया में 23वें सबसे अमीर व्यक्ति है। हिंडनबर्ग की एक नई रिपोर्ट आने की खबर के बाद भारत के बाकी कंपनियों के बीच चिंता काफी बढ़ गई है।

    दूसरी तरफ, लॉन्ग टर्म में अदानी समूह को फायदा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 साल में अदाणी की नेटवर्थ में 1,225 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अंबानी की 356 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में भारत के सबसे आमिर व्यक्ति का खिताब मुकेश अंबानी के पास है।