Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Bank Q3 2023: तीसरी तिमाही में भी जारी रहा एचडीएफसी बैंक का शानदार प्रदर्शन, मुनाफे में बड़ी छलांग

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 02:50 PM (IST)

    HDFC Bank Q32023 Results एचडीएफसी बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 12259.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ बैंक की Net Interest Income भी 24.60 प्रतिशत का उछाल देखा गया है।

    Hero Image
    HDFC Bank Q32023 results profit rises at all time high (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HDFC Bank Q32023 Results निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने चौकाते हुए बाजार के अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए हैं। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा बढ़कर 12,259.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जोकि पिछले साल समान अवधि में 10,342 करोड़ रुपये था। बैंक के मुनाफे में इस तरह सालाना आधार पर 18.50 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान करते हुए बैंक की ओर से बताया गया कि ब्याज से होने वाली शुद्ध आय (Net Interest Income) 24.60 प्रतिशत बढ़कर 22,987.90 करोड़ रुपये हो गई है, जोकि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 18,443.50 करोड़ रुपये थी।

    बैंक ने कम की प्रोविजनिंग

    एचडीएफसी बैंक ने तिमाही और सालाना आधार दोनों पर प्रोविजनिंग को घटाया है। बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2806.4 करोड़ की प्रोविजनिंग की गई है, जो कि दूसरी तिमाही में 3,240.1 करोड़ रुपये थी। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में बैंक ने 2,994 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की थी।

    एचडीएफसी बैंक तिमाही और सालाना आधार पर कुल ऋण कुल संपत्ति अनुपात में सुधार रिपोर्ट करने में कामयाब रहा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में, एचडीएफसी बैंक की कुल संपत्ति का कुल ऋण 9.18 प्रतिशत है, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 9.29 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2021- 22 की तीसरी तिमाही में 9.82 प्रतिशत था।

    दूसरी तिमाही में भी शानदार रहे थे नतीजे

    चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 22.30 प्रतिशत बढ़कर 11,125.21 करोड़ रुपये रहा था। शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1601 रुपये पर बंद हुआ था। बैंक के शेयर में एनएसई पर पिछले छह महीने में 18 प्रतिशत का वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक महीने में शेयर ने 3.68 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है।

    ये भी पढ़ें-

    हर साल इतना निवेश करके PPF में आसानी से जमा कर सकते हैं 25 लाख की राशि, जानें पूरा कैलकुलेशन

    खुलवाने जा रहे हैं बच्चों का Bank Account तो ध्यान रखें ये बातें, सावधानी हटी तो हो सकता है बड़ा नुकसान