Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के आरोपों का GVK ने दिया जवाब, कहा- Adani को मुंबई एयरपोर्ट बेचने का कोई दबाव नहीं

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 02:44 PM (IST)

    GVK Mumbai Airport कुछ समय पहले राहुल गांधी ने GVK समूह पर मुंबई एयरपोर्ट को बेचने का आरोप लगाया था। अब GVK ने इसका जवाब दे दिया है। बता दें कि 2021 में GVK ने एयरपोर्ट की हिस्सेदारी अडानी समूह को बेच दी थी। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    GVK replied to Rahul Gandhi's allegations, See Full Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कारोबारी समूह जीवीके (GVK) ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। जीवीके समूह ने बुधवार को कहा कि मुंबई एयरपोर्ट में अपनी हिस्सेदारी अडानी समूह को बेचने के लिए किसी की तरफ से कोई ‘‘बाहरी दबाव’’ नहीं है। उन्होंने बताया कि हिस्सेदारी बेचने का फैसला प्रबंधन द्वारा किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया था कि मुंबई हवाई अड्डे को सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करके जीवीके से छीन लिया गया और भारत सरकार द्वारा अडानी को दे दिया गया है।

    जीवीके का बयान

    जीवीके समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि मुंबई हवाईअड्डे में अडानी को अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला प्रबंधन ने लिया था और कंपनी पर कोई बाहरी दबाव नहीं डाला गया है। अडानी समूह ने जुलाई 2021 में GVK समूह से मुंबई हवाई अड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया है।

    वहीं, जीवीके समूह के वाइस चेयरमैन संजय रेड्डी ने अपनी परिस्थितियों के बारे में बताते हुए कहा कि हवाईअड्डे की बिक्री से वह अपने कारोबार के लिए धन जुटाना चाह रहे थे, इस कारण उन्होंने अडानी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अडानी से बात की।

    2021 में आ गई थी होल्डिंग्स

    जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2021 में अडानी ग्रुप के हवाई अड्डे के कारोबार की प्रमुख होल्डिंग कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के पास GVK एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड (GVKADL) में लगभग 98 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई थी। इसके बाद से AAHL ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) का प्रबंधन नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था। 

    अडानी ग्रुप के बढ़े शेयर

    अडानी ग्रुप के अधिकांश फर्मों के शेयरों में बढ़त देखी गई है। बुधवार की सुबह तक समूह की आठ कंपनियां सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रही थीं, जबकि दो नुकसान में थीं। इसमें सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बढ़े हैं। इसके शेयरों में 13.07 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। 

    ये भी पढ़ें-

    LIC Share in Adani Group: एलआईसी के पास अडानी समूह में 1 फीसद से भी कम हिस्सेदारी, सुरक्षित हैं सभी निवेश

    अपने सपनों का घर खरीदने से पहले इन जरूरी दस्तावेजों की करें जांच, कभी नहीं होगा धोखा