राहुल गांधी के आरोपों का GVK ने दिया जवाब, कहा- Adani को मुंबई एयरपोर्ट बेचने का कोई दबाव नहीं
GVK Mumbai Airport कुछ समय पहले राहुल गांधी ने GVK समूह पर मुंबई एयरपोर्ट को बेचने का आरोप लगाया था। अब GVK ने इसका जवाब दे दिया है। बता दें कि 2021 में GVK ने एयरपोर्ट की हिस्सेदारी अडानी समूह को बेच दी थी। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कारोबारी समूह जीवीके (GVK) ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। जीवीके समूह ने बुधवार को कहा कि मुंबई एयरपोर्ट में अपनी हिस्सेदारी अडानी समूह को बेचने के लिए किसी की तरफ से कोई ‘‘बाहरी दबाव’’ नहीं है। उन्होंने बताया कि हिस्सेदारी बेचने का फैसला प्रबंधन द्वारा किया गया था।
बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया था कि मुंबई हवाई अड्डे को सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करके जीवीके से छीन लिया गया और भारत सरकार द्वारा अडानी को दे दिया गया है।
जीवीके का बयान
जीवीके समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि मुंबई हवाईअड्डे में अडानी को अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला प्रबंधन ने लिया था और कंपनी पर कोई बाहरी दबाव नहीं डाला गया है। अडानी समूह ने जुलाई 2021 में GVK समूह से मुंबई हवाई अड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया है।
वहीं, जीवीके समूह के वाइस चेयरमैन संजय रेड्डी ने अपनी परिस्थितियों के बारे में बताते हुए कहा कि हवाईअड्डे की बिक्री से वह अपने कारोबार के लिए धन जुटाना चाह रहे थे, इस कारण उन्होंने अडानी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अडानी से बात की।
#WATCH | There was no pressure on GVK from Adani group or any agencies.We sold airport due to our own commercial interest, raised some loans which was to be repaid...:GVK Vice Chairman reacts on Rahul Gandhi's allegations that Mumbai Airport was hijacked from GVK & given to Adani pic.twitter.com/Y9eUtGieTe
— ANI (@ANI) February 8, 2023
2021 में आ गई थी होल्डिंग्स
जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2021 में अडानी ग्रुप के हवाई अड्डे के कारोबार की प्रमुख होल्डिंग कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के पास GVK एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड (GVKADL) में लगभग 98 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई थी। इसके बाद से AAHL ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) का प्रबंधन नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था।
अडानी ग्रुप के बढ़े शेयर
अडानी ग्रुप के अधिकांश फर्मों के शेयरों में बढ़त देखी गई है। बुधवार की सुबह तक समूह की आठ कंपनियां सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रही थीं, जबकि दो नुकसान में थीं। इसमें सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बढ़े हैं। इसके शेयरों में 13.07 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।