पीएम मोदी ने देश को दिखाई नई दिशा, धीरूभाई अंबानी मेरे प्रेरणास्रोत: गौतम अदाणी
Gautam Adani ने एक साक्षात्कार में अपने व्यवसाय और निजी जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने राजीव गांधी से लेकर पीएम मोदी तक भारत के प् ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अरबपति कारोबारी और एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अदानी ने कहा है कि अदाणी समूह की क्रेडिट मेट्रिक्स में सुधार हो रहा है और अगर किसी को भारत के बिजनेस इन्वायरमेंट की बेसिक समझ है तो वह अदाणी समूह द्वारा लिए गए कर्जों के बारे में पूरी जानकारी ले सकता है। एक साक्षात्कार में गौतम अदाणी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से उनके समूह का प्रॉफिट लिए गए ऋण से कहीं अधिक तेजी से बढ़ रहा है।
गौतम अदाणी का यह भी कहना है कि उनका पोर्ट-टू-पावर समूह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत और सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप तेजी से अपने साम्राज्य का विस्तार कर रहा है। भारत के इस बिजनेस टाइकून ने यह भी कहा है कि उनकी कंपनियों को कर्ज देने वाले बैंकों का प्रोफाइल मिला-जुला है। पिछले नौ वर्षों में कुल ऋण पोर्टफोलियो में भारतीय बैंकों की हिस्सेदारी 86% से घटकर 32% हो गई है। उन्होंने कहा कि समूह की लगभग 50% उधारी अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड के माध्यम से है।

अपने समूह को कैसे मैनेज करते हैं गौतम अदाणी
पीएम मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में रहने वाले गौतम अदाणी ने कहा कि उनके समूह के मजबूत होने की नींव राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते ही पड़ चुकी थी। वे कहते हैं, '1991 में नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने जब आर्थिक सुधारों की शुरुआत की तो उस समय के अन्य उद्यमियों की तरह मुझे भी सुधारों से लाभ हुआ।' अपनी प्रबंधन शैली के बारे में बताते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि हमारे सभी व्यवसाय पेशेवर और अपने काम को समझने वाले सीईओ द्वारा चलाए जाते हैं। मैं उनके कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करता। अपनी भूमिका के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी भूमिका प्लानिंग और समीक्षा करने तक ही सीमित है।
धीरूभाई अंबानी से मिलती है प्रेरणा
बिजनेस टाइकून गौतम अदाणी ने कहा कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी से काफी प्रेरित थे। उन्होंने कहा कि आज भी धीरूभाई अंबानी भारत में लाखों उभरते उद्यमियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने दिखाया है कि कैसे एक सामान्य और विनम्र व्यक्ति कम संसाधनों में सभी बाधाओं के खिलाफ न केवल लड़ सकता है, बल्कि एक विश्व स्तरीय व्यवसायिक समूह की स्थापना भी कर सकता है।
अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में होना मायने नहीं रखता
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपनी उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए कहा कि 2022 हमारे लिए खास रहा है। इस बात का विशेष मतलब नहीं है कि मैं दुनिया का तीसरा और एशिया का सबसे अमीर शख्स बना गया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं है। मेरे लिए सबसे अमीर आदमी होने का मतलब लोगों की जिंदगी बदलने का मौका मिलना है। अमीरों की लिस्ट में आने के लिए मैं भगवान को शुक्रिया अदा करता हूं।
एसीसी और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण
गौतम अदाणी ने कहा कि हमने एसीसी और अंबुजा सीमेंट को करीब 10.5 बिलियन डॉलर में खरीदा। इस सौदे के बाद अदाणी समूह देश का दूसरे बड़ा सीमेंट उत्पादक बना। ये ग्रुप का अब तक सबसे बड़ा अधिग्रहण था। यह भारत के व्यावसायिक इतिहास में इंफ्रास्ट्रक्चर और मेटिरियल बिजनेस का सबसे बड़ी मर्जर एंड इक्विशन डील है।
भारत के विकास के लिए क्या है नजरिया
गौतम अदाणी, जिन्होंने अपनी कॉर्पोरेट रणनीति को मोदी सरकार की राष्ट्र-निर्माण प्राथमिकताओं के अनुरूप ढाला है, भारत की संभावनाओं के लिए बहुत आशान्वित नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि यह सदी भारत की है। उन्होंने भरोसा जताया कि देश अगले दशक के भीतर हर 12 से 18 महीने में अपने सकल घरेलू उत्पाद में एक लाख डॉलर जोड़ेगा। मध्यम वर्ग का बढ़ता दायरा और युवा आबादी को देखते हुए यह कोई असम्भव लक्ष्य नहीं है।

अदाणी के इंटरव्यू की मुख्य बातें
- भारत एक हरित हाइड्रोजन निर्यातक के रूप में उभरेगा, क्योंकि सरकार की प्रोडक्शन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना इस व्यवसाय में निवेशकों के लिए संभावनाओं के दरवाजे खोलेगी।
- अगला बजट भारत में मंदी की आशंकाओं को दूर करने का शानदार अवसर है।
- पूंजीगत व्यय, रोजगार, सामाजिक बुनियादी ढांचे पर खर्च और सामाजिक सुरक्षा पर जोर देने से भारत को विपरीत वैश्विक परिस्थितियों का सामना करने में मदद मिलेगी।
- एनडीटीवी के अधिग्रहण के बारे में गौतम अदाणी ने कहा कि संस्थान संपादकीय रूप से स्वतंत्र रहेगा।
ये भी पढ़ें-


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।