Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FPI Data: विदेशी निवेशकों की पसंद बना भारतीय शेयर बाजार, जून में अब तक 9800 करोड़ का निवेश किया

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 03:42 PM (IST)

    FPI inflow विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी का ट्रेंड जारी है। फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में एफपीआई निवेश कर रहे हैं। 2023 से अब तक एफपीआई भारतीय बाजारों में 39000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    मई में एफपीआई की ओर से 43,838 करोड़ रुपये का निवेशक किया गया था।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों का सकारात्मक रुख बना हुआ है। इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक मजबूत ग्रोथ और आकर्षक वैल्यूएशन के कारण शेयर बाजार में फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक 9,800 करोड़ का निवेश कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिपॉजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 1 जून से 9 जून तक एफआई द्वारा 9,788 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। मई में एफपीआई की ओर से 43,838 करोड़ रुपये का निवेशक किया गया था, जो कि पिछले नौ महीनों में विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में किया गया सबसे बड़ा निवेश था। एफपीआई द्वारा अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। इससे पहले एफपीआई की ओर से जनवरी -फरवरी में 34,000 करोड़ रुपये का निकाले गए थे।

    RBI द्वारा ब्याज दर न बढ़ाने का दिखा सकारात्मक असर

    जून की मॉनेटरी पॉलिसी में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया था और रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था। वहीं, भविष्य में ब्याज दर न बढ़ाने का भी संकेत दिया था। इसका भरतीय शेयर बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला। अन्य विकासशील बाजारों के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

    किन सेक्टरों में विदेशी निवेशक कर रहे निवेश?

    विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में खरीदारी की जा रही है। डेट मार्केट में भी एफआईआई ने 592 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 2023 से अब तक एफपीआई भारतीय बाजारों में 39,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

    पिछले हफ्ते बीएसई के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 78.52 अंक या 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 29.3 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ था। इस दारौन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला है।