क्या केंद्र सरकार सच में महिलाओं को 2.20 लाख रुपये दे रही है? ये रहा Fact Check
Fact Check इंटरनेट पर मौजूद किसी भी जानकारी पर तब तक भरोसा नहीं करना चाहिए जब तक वह किसी ऑथेंटिक सोर्स के जरिए ना दी गई हो। यूट्यूब पर तमाम फेक जानकारियां (Fake News) सामने आती रही हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंटरनेट पर कुछ भी पढ़ने, सुनने या देखने के साथ-साथ यह भी जरूरी होता है कि आप संबंधित जानकारी को अपनी समझ के आधार पर परख लें. क्योंकि, बीते कुछ समय में फेक जानकारियों की बाढ़ सी आई है, जो लोगों को प्रभावित कर रही है। अब हाल ही में देखा गया है कि यूट्यूब (YouTube) पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को 2.2 लाख रुपये कैश और 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।'
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत किया जा रहा है। हालांकि, अब इस दावे की सच्चाई सामने आ गई है। सरकारी एजेंसी पीआईबी की फैक्ट चेक विंग (PIB Fact Check) ने इस दावे का फैक्ट चेक किया है। इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की गई है। बता दें कि पीआईबी की यह फैक्ट चेक विंग, सरकारी योजनाओं सहित सरकार से संबंधित दावों का फैक्ट चेक करती है।
PIB की फैक्ट चेक विंग (PIB Fact Check) की ओर से ट्वीट में कहा गया, "एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रुपये की नकद धनराशि और साथ ही 25 लाख रुपये तक का लोन दे रही है। #PIBFactCheck यह दावा #फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।"
एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए की नकद धनराशि और साथ ही ₹25 लाख तक का लोन दे रही है#PIBFactCheck
▶️यह दावा #फर्जी है
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/IhdMF1LXhE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 22, 2022
अगर आप भी किसी दावे को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि वह सही है या गलत है तो आप भी PIB Fact Check की मदद से इस कंफ्यूजन को दूर कर सकते हैं। आप अपने सवालों को +918799711259 या socialmedia@pib.gov.in पर भेज सकते हैं। यह जानकारी विंग के ट्विटर हैंडल पर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।