Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या केंद्र सरकार सच में महिलाओं को 2.20 लाख रुपये दे रही है? ये रहा Fact Check

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 07:35 AM (IST)

    Fact Check इंटरनेट पर मौजूद किसी भी जानकारी पर तब तक भरोसा नहीं करना चाहिए जब तक वह किसी ऑथेंटिक सोर्स के जरिए ना दी गई हो। यूट्यूब पर तमाम फेक जानकारियां (Fake News) सामने आती रही हैं।

    Hero Image
    क्या केंद्र सरकार सच में महिलाओं को 2.20 लाख रुपये दे रही है? ये रहा Fact Check

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंटरनेट पर कुछ भी पढ़ने, सुनने या देखने के साथ-साथ यह भी जरूरी होता है कि आप संबंधित जानकारी को अपनी समझ के आधार पर परख लें. क्योंकि, बीते कुछ समय में फेक जानकारियों की बाढ़ सी आई है, जो लोगों को प्रभावित कर रही है। अब हाल ही में देखा गया है कि यूट्यूब (YouTube) पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को 2.2 लाख रुपये कैश और 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत किया जा रहा है। हालांकि, अब इस दावे की सच्चाई सामने आ गई है। सरकारी एजेंसी पीआईबी की फैक्ट चेक विंग (PIB Fact Check) ने इस दावे का फैक्ट चेक किया है। इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की गई है। बता दें कि पीआईबी की यह फैक्ट चेक विंग, सरकारी योजनाओं सहित सरकार से संबंधित दावों का फैक्ट चेक करती है।

    PIB की फैक्ट चेक विंग (PIB Fact Check) की ओर से ट्वीट में कहा गया, "एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रुपये की नकद धनराशि और साथ ही 25 लाख रुपये तक का लोन दे रही है। #PIBFactCheck यह दावा #फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।"

    अगर आप भी किसी दावे को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि वह सही है या गलत है तो आप भी PIB Fact Check की मदद से इस कंफ्यूजन को दूर कर सकते हैं। आप अपने सवालों को +918799711259 या socialmedia@pib.gov.in पर भेज सकते हैं। यह जानकारी विंग के ट्विटर हैंडल पर दी गई है।