Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk पर अब चलेगा मुकदमा, ट्वीट के जरिए टेस्ला के शेयरों में गड़बड़ी करने का आरोप

    Elon Musk पर ट्वीट (Tweet) के जरिए टेस्ला के शेयर की कीमत में हेरफेर करने का आरोप लगा है। कंपनी के शेयरधारकों का आरोप है कि मस्क के ट्वीट के कारण उन्हें अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 14 Jan 2023 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    Elon Musk Faces US Fraud Trial Over 2018 Tweet (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Elon Musk Tweet टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। मस्क को कथित तौर पर शेयर बाजार में हेरफेर करने के लिए मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। उनकी ओर से मुकदमे को कैलिफोर्निया से बाहर ले जाने की अपील को न्यायालय की ओर से खारिज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, अगस्त 2018 में उन्होंने एक ट्वीट किया था कि उनके पास टेस्ला को निजी कंपनी बनाने के लिए पर्याप्त धन है, जिससे कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली था। इस मामले में शेयरधारकों ने मस्क पर आरोप लगाया है कि उनके इस ट्वीट के कारण उन्हें अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है।

    मस्क का अनुरोध हुआ अस्वीकार

    अदालत के प्रवक्ता ने बताया कि न्यायाधीश एडवर्ड चेन ने शुक्रवार को कार्यवाही को अमेरिका के दक्षिणी राज्य टेक्सास में स्थानांतरित करने से इनकार कर दिया, जहां मस्क ने टेस्ला के मुख्यालय को शिफ्ट कर दिया है और मामले पर सुनवाई मंगलवार से शुरू हो सकती है। वहीं, मस्क के वकील का कहना था कि उन्हें सैन फ्रांसिस्को में निष्पक्ष सुनवाई से वंचित किया जा सकता है, क्योंकि पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर खरीदा था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी।

    ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद मस्क ने कुल 7,500 कर्मचारियों में से आधे से अधिक को निकाल दिया था और साइट की सामग्री मॉडरेशन नीतियों को भी बदल दिया था ।

    एक्सचेंज भी कर चुका है कार्रवाई

    2018 में मस्क की ओर से किए गए ट्वीट ने अमेरिकी अधिकारियों का ध्यान खींचा था। इस पर कार्रवाई करते हुए अमेरिकी शेयर बाजार नियामक ने सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) ने आदेश दिया था कि मस्क टेस्ला के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दें और 20 मिलियन डॉलर का जुर्माना अदा करें।

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क अभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है और उनके पास करीब 132 अरब डॉलर की संपत्ति है।

    ये भी पढ़ें-

    हर साल इतना निवेश करके PPF में आसानी से जमा कर सकते हैं 25 लाख की राशि, जानें पूरा कैलकुलेशन

    हरदीप पुरी ने कहा- प्रोटोटाइप से आगे बढ़े कार उद्योग, देश में 20 फीसद एथनोल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री जल्द