Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disney Workers Lay Off: डिज्नी से 7000 कर्मचारियों की होगी छंटनी, कंपनी का होगा पुनर्गठन

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 03:44 AM (IST)

    डिज्नी कंपनी से 7000 कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है। यह छंटनी इस कंपनी के कुल कार्यबल का 3.6 प्रतिशत है। कंपनी को फिल्म टेलीविजन और स्ट्रीमिंग एक खेल-केंद्रित ईएसपीएन इकाई और डिज्नी पार्क अनुभव और उत्पाद के रूप में तीन खंडों में पुनर्गठित किया जाएगा।

    Hero Image
    डिजनी कंपनी 7 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी। (फोटो सोर्स: रायटर)

    लॉस एंजिल्स,एजेंसी। वॉल्ट डिज्नी (Disney) कंपनी ने बुधवार को बताया कि एक व्यापक कॉर्पोरेट पुनर्गठन की घोषणा की जाएगी, जिसकी वजह से 7,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है। इस प्रक्रिया के जरिए कंपनी 5.5 बिलियन डॅालर की सेविंग करना चाहती है। यह छंटनी इस कंपनी के कुल कार्यबल का 3.6 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी को फिल्म, टेलीविजन और स्ट्रीमिंग; एक खेल-केंद्रित ईएसपीएन इकाई; और डिज्नी पार्क, अनुभव और उत्पाद के रूप में तीन खंडों में पुनर्गठित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली तिमाही में डिजनी पल्स को हुआ नुकसान 

    धीमी ग्राहक वृद्धि के दबाव के बीच कंपनी ने छंटनी करने का फैसला किया है। बता दें कि डिजनी पल्स (Disney+) के सब्सक्रिप्शन में पहली तिमाही में कमी आई है, जिसकी वजह से स्ट्रीमिंग मीडिया यूनिट को 1 बिलियन डॅालर से अधिक का नुकसान हुआ। इससे पहले कंपनी ने साल 2020 के नवंबर महीने में छंटनी की घोषणा की थी, जिसमें 32,000 श्रमिकों को हटा दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: बहुत जल्द ebay करेगा 500 कर्माचारियों की छंटनी, Employees को भेजे गए संदेश

     

    comedy show banner
    comedy show banner