बहुत जल्द ebay करेगा 500 कर्माचारियों की छंटनी, Employees को भेजे गए संदेश
ई-कामर्स कंपनी ईबे के 500 कर्माचरियों की बहुत जल्द छुट्टी होने वाली है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेमी इयानोन ने कर्माचारियों को भेजे गए संदेश में कहा कि यह बदलाव हमें निवेश करने और कंपनी को नई ऊचाइयों पर पहुंचाने में मदद करेगी।

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी ईबे (ebay) अपने 500 कर्माचारियों की बहुत जल्द छटनी करने वाला है। बता दें कि यह कंपनी के कार्यबल का 4 प्रतिशत है। ईबे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेमी इयानोन ने कर्माचारियों को भेजे गए संदेश में कहा कि यह बदलाव हमें कंपनी में निवेश करने और कंपनी को नई ऊचाइयों पर पहुंचाने में मदद करेगी। गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई और मांग में आई कमी की वजह से अल्फाबेट इंक ने भी इस साल हजारो कर्मचारियों की छटनी की है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।