सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bitcoin Fraud: क्रिप्टो से चाह रहा था मुनाफा कमाना, लग गई 34 लाख रुपये की चपत, जानिए क्या है पूरा मामला

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 11:23 AM (IST)

    Bitcoin Investment Fraud Cases क्रिप्टो में निवेश करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेना बहुत जरूरी है वरना आपको लाखों रुपये की चपत लग सकती है। महाराष् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bitcoin Investment Fraud Cases: Know The Whole Case Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आए दिन ऐसी खबरें मिलती हैं कि ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग बिना जांचे-परखे क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में पैसा निवेश कर देते है और फिर उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होने की वजह से बहुत-से गिरोह ठगी की नई-नई तरकीब निकाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के ठाणे में देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाणे के मीरा रोड के एक 37 वर्षीय कारोबरी से बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश के जरिए 33.65 लाख रुपये की ठगी की गई है। चलिए जानते हैं पूरा मामला।

    क्या है मामला

    पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कारोबारी को आकर्षक रिटर्न के झूठे वादे पर बिटकॉइन में निवेश करने का झांसा दिया गया। शिकायतकर्ता एक वाट्सऐप ग्रुप के जरिए आरोपितों के संपर्क में आया था। फरवरी 2022 में उसे ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर सहित दो व्यक्तियों से एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि अगर वह आकर्षक रिटर्न चाहते हैं तो बिटकॉइन निवेशक बन जाएं। कारोबारी सहमत हो गया और पैसे का निवेश शुरू कर दिया।

    इस तरह दिया झांसा

    निवेश के शुरुआत में कारोबारी को अच्छा रिटर्न मिला, लेकिन बाद में उसे लगातार नुकसान हुआ। इसे देखकर कारोबारी ने व्यापार बंद कर दिया, लेकिन बाद में उससे संपर्क किया गया और आश्वासन दिया गया कि उसे गारंटीड रिटर्न मिलेगा और इसके लिए 20 फीसदी कमीशन की मांग की गई। कारोबारी के बिटकॉइन खाते में 2,47,210 अमेरिकी डॉलर की राशि थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण उसे निकाला नहीं जा सका। कुछ दिनों के बाद उसे मैसेज मिला कि बिटकॉइन का अनुबंध समाप्त हो गया है। उसके खाते से पूरा पैसा निकाल लिया गया था।

    पुलिस कर रही है जांच

    घटना की जानकारी के बाद दोनों आरोपितों से संपर्क नहीं हो पाया, जिसके बाद व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की सुपुर्दगी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

    फिलहाल, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक ने बिटकॉइन सहित आभासी मुद्राओं के उपयोगकर्ताओं, धारकों और व्यापारियों को निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच करने का आगाह किया है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें