Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर ब्लू टिक से सिंटेक्स तक, यहां जानें बिजनेस से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

    By AgencyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 07:57 PM (IST)

    बिजनेस में दुनिया में आज कई बड़े बदलाव आएं। जहां गोडैडी ने अपने 8 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने की बात कहीं। वहीं एनसीएलटी ने कर्ज में दबी टेक्सटाइल कंपनी सिंटेक्स की समाधान प्रक्रिया के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसेट्स केयर एंड री-कंस्ट्रक्शन एंटरप्राइजेज की संयुक्त बोली को मंजूरी दी।

    Hero Image
    Top business news Wrap-Up today, know the details

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो।  आज का दिन बिजनेस की दुनिया में काफी महत्वपूर्ण रहा है। जहां भारतीय ट्विटर यूजर को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है तो वहीं गौडैडी ने कंपनी से 8 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है।आज हम आपको बिजेनस जगत की बड़ी खबरों के बारे में बताएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में मुफ्त वाले सभी ब्लू टिक हटाएगा ट्विटर

    ट्विटर ने भारत में अपनी नई सत्यापन वाली ब्लू टिक सेवा शुरू कर दी है। इसके लिए शुरुआती शुल्क 650 रुपये तय किया गया है। अब ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि जल्द ही भारत में लीगेसी या मुफ्त वाले ब्लू टिक को हटाया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में ट्विटर के सीईओ मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि जल्द ही लीगेसी वाले सत्यापित अकाउंट से ब्लू टिक हटाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - New Income Tax Slab: नए टैक्स सिस्टम से लोगों के पास बचेगा अधिक पैसा, वित्त मंत्री ने बताया क्या है फार्मूला

    गोडैडी ने आठ प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला

    वेब होस्टिंग कंपनी गोडैडी ने वैश्विक स्तर पर आठ प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है। कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कंपनी के सीईओ अमन भूटानी ने कहा है कि वैश्विक अनिश्चितता के चलते यह छंटनी करनी पड़ रही है। भूटानी ने कहा कि इस छंटनी का अधिकांश प्रभाव अमेरिका में कार्यरत कर्मचारियों पर होगा। इस वर्ष दो माह से भी कम सय में 336 कंपनियां एक लाख से ज्यादा टेक कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं।

    आइडियाफोर्ज ने आइपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए

    ड्रोन निर्माता कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलाजी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के लिए प्रारंभिक दस्तावेज सेबी के पास जमा किए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, आइपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर और 48.69 लाख शेयर आफर फार सेल (ओएफएस) के जरिये बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। आइपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कारोबारी विस्तार में किया जाएगा।

    सिटेक्स के लिए रिलायंस-एसीआरई की संयुक्त बोली को मंजूरी

    नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की अहमदाबाद पीठ ने कर्ज में दबी टेक्सटाइल निर्माता कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की समाधान प्रक्रिया के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसेट्स केयर एंड री-कंस्ट्रक्शन एंटरप्राइजेज (एसीआरई) की संयुक्त बोली को मंजूरी दी है। रिलायंस और एसीआरई की संयुक्त बोली में शेयर पूंजी घटाने और कंपनी को बाजारों से डी-लिस्ट करने का प्रस्ताव शामिल है।

    यह भी पढ़ें - Valentine Day Gift: शानदार गिफ्टिंग ऑप्शन हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के लिए करें ये काम