BOB Q4 Results: Bank of Baroda का चौथी तिमाही में दमदार प्रदर्शन, 4800 करोड़ के करीब पहुंचा मुनाफा
BOB Q4 Results बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज से आय में बढ़ोतरी के चलते मार्च तिमाही में 4775.33 करोड़ रुपये का मुनाफ दर्ज किया है। बैंक का नेट एनपीए में एक प्रतिशत के नीचे पहुंच गया है। (जागरण - फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मंगलवार को मार्च तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए गए हैं। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर दो गुना बढ़कर 4,775.33 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का मुनाफा बढ़ने के प्रमुख वजह ब्याज से अधिक आय और खराब लोन के लिए कम प्रोविजनिंग रहा। स्टैंडअलोन आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च की तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,778 करोड़ रहा था।
ब्याज से आय बढ़ी
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सचेंज को बैंक की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक को 25,857 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 18,174 करोड़ रुपये थी। वहीं, बैंक ने खराब लोन के लिए 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,420 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है, जो साल पहले मार्च तिमाही में 3,736 करोड़ रुपये थी।
2022-23 में 14 हजार करोड़ पहुंचा मुनाफा
वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 14,109 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले 7,272 करोड़ रुपये था। बता दें, आरबीआई की ओर से पिछले एक साल में रेपो रेट को 2.50 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। ब्याज दर बढ़ने और लोन ग्रोथ के कारण बैंकों के मुनाफे में बढ़त देखने को मिली है।
NPA एक प्रतिशत से हुआ कम
बैंक का ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही के मुकाबले 4.53 प्रतिशत से गिरकर 3.79 प्रतिशत पर आ गया है, जबकि नेट एनपीए 0.99 प्रतिशत से गिरकर 0.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर बीएसई पर 1.82 प्रतिशत चढ़कर 187.15 पर बंद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।