Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Billionaires list Update: अमीरों की लिस्ट में उलटफेर, अंबानी की टॉप 10 में एंट्री; अदाणी शीर्ष 20 से भी बाहर

    Billionaires list 2023 Update इन दिनों भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। गौतम अदाणी अब एशिया के सबसे अमीर शख्स का टैग खो चुके हैं। (फोटो- जागरण)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    Billionaires list 2023 Update: Mukesh Ambani And Gautam Adani Ranking, pic courtesy- jagran file

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में भारतीय कारोबारियों मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की रैंकिग हर किसी के लिए दिलचस्प बनी हुई है। वर्तमान परिस्थितियों के चलते गौतम अदाणी अब एशिया के सबसे अमीर शख्स का टैग भी खो चुके हैं। वे टॉप अमीरों की रैंकिग में भी काफी पीछे खिसक गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bloomberg Billionaires Index लिस्ट में गौतम अदाणी 50.4 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ 24वें पायदान पर हैं। वहीं मुकेश अंबानी 83.3 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ 10वें पायदान पर हैं।

    मुकेश अंबानी की संपत्ति में हुआ करीब 2 बिलियन डॉलर का इजाफा

    Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.81 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। इस इजाफे के बाद वे दुनिया के 10वें सबसे अमीर और एशिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब एक साथ पा चुके हैं।

    वहीं दूसरी ओर, अदाणी की बात करें तो उनकी संपत्ति में आखिरी बार 1.03 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज हुई है। कुल नुकसान की बात करें तो, अदाणी की संपत्ति में कुल 70.1 बिलियन डॉलर का नुकसान रहा।

    कौन है दुनिया का सबसे अमीर शख्स

    दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नोल्ट का नाम आता है। बर्नार्ड अर्नोल्ट Bloomberg Billionaires Index की लिस्ट में 192 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर के सीईओ एलन मस्क का नाम आता है।

    एलन मस्क 191 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स के रूप में पहचान दर्ज करवाते हैं। टॉप 3 में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का नाम आता है। जेफ बेजोस 125 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं।

    इसी तरह अमेरिकन बिजनेसमैन बिल गेट्स का नाम चौथे अमीर शख्स के रूप में जाना जाता है। बिल गेट्स 117 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ टॉप अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। पांचवे नंबर के सबसे अमीर शख्स के रूप में वॉरेन बफेट अपना नाम दर्ज करवाते हैं। इनकी संपत्ती 108 बिलियन डॉलर है।

    ये भी पढ़ेंः सरकार ने घटाया Windfall Profit Taxes, पेट्रोल और डीजल के रेट पर क्या होगा असर

    Air India के बेड़े में शामिल हो सकते हैं 370 नए प्लेन, एयरबस और बोइंग को दिया कुल 840 विमानों का ऑर्डर