Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India के बेड़े में शामिल हो सकते हैं 370 नए प्लेन, एयरबस और बोइंग को दिया कुल 840 विमानों का ऑर्डर

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 01:18 PM (IST)

    Air India Airbus and Boeing Ordered एयर इंडिया ने कुल 840 विमानों का ऑर्डर दिया है। ये ऑर्डर Airbus और Boeing जैसी कंपनियों को दिया गया है। इस ऑर्डर में 370 अतिरिक्त ऑर्डर का विकल्प भी शामिल हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Air India Ordered 840 Planes, From Airbus and Boeing

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एयर इंडिया ने हाल में विमानों का सौदा किया है। इस सौदे में एयर इंडिया ने एयरबस एसई और बोइंग कंपनी से कुल 840 विमानों का ऑर्डर दिया है। एयरलाइन के मुख्य वाणिज्यिक और परिवर्तन अधिकारी निपुन अग्रवाल ने बताया कि भारत के पास इस ऑर्डर में अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का विकल्प है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रवाल ने बताया है कि 840 विमानों का यह ऑर्डर लगभग दो साल पहले दिया गया था और एयर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया के बाद से शुरू हुआ था।

    इन विमानों का हुआ ऑर्डर

    ऑर्डर में 840 विमानों को शामिल किया गया है, जिसमें एयरबस के 250 विमान और बोइंग के 220 जेट सहित 470 हवाई जहाजों का ऑर्डर है। साथ ही अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का विकल्प भी है।

    एयरबस फर्म के ऑर्डर में 210 ए-320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 शामिल हैं। बोइंग फर्म के ऑर्डर में 190 737-मैक्स, 20 787 और 10 777 शामिल हैं। A350 विमान रोल्स-रॉयस इंजनों के साथ आएंगे और B777/787s GE एयरोस्पेस के इंजनों के साथ आएंगे। सभी सिंगल-आइल एयरक्राफ्ट सीएफएम इंटरनेशनल के इंजनों से लैस होंगे।

    इसी साल आने वाले हैं विमान 

    इस ऑर्डर का पहला विमान 2023 की दूसरी छमाही में आएगा। इसमें 25 ब्रांड-नए बोइंग B737-800s और छह एयरबस A350-900 होंगे। बाकी विनामों की डिलीवरी 2025 और उसके बाद आने वाले सालों में की जाएगी।

    27 जनवरी को हुआ था समझौता

    जानकारी के लिए बता दें कि बोइंग ने इस साल 27 जनवरी को एयरलाइन के साथ समझौता पूरा कर लिया था। इसी दिन कर्मचारियों के लिए एक नोट जारी करते हुए कहा गया था कि एयरलाइन नए विमानों के लिए एक ऐतिहासिक आदेश को अंतिम रूप दे रही है। वहीं, इस समझौते के पीछे एयरलाइन को आधुनिक बनाना है।  एयर इंडिया कंपनी भारत में संचालित अपने विमानों को आधुनिक बनाने के लिए नई विमानों को खरीद रही है।

    ये भी पढ़ें-

    Bank Account हो गया है बंद और नहीं निकाल पा रहे पैसा, जान लीजिए ये तरीका; आसानी से मिल जाएगी पूरी रकम

    ITR Form: 1 अप्रैल से आ रहे हैं नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म, करदाता ऐसे उठा सकते हैं फायदा