Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर शख्स ने Anand Mahindra से पूछा- कब शुरू कर रहे हैं अपनी एयरलाइन, मिला ये दिलचस्प जवाब

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 02:50 PM (IST)

    Anand Mahindra ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। वो लोगों से खुलकर संवाद करते हैं जो उनके फैन्स को काफी पसंद आता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है। एक शख्स के सवाल पर आनंद महिंद्रा ने अपना एयरलाइन प्लान बताया।

    Hero Image
    Anand Mahindra tells about his airlines plan, see details here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। महिंद्रा समूह के चेयरमैन Anand Mahindra ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसा कई बार देखने में आया है। लोगों को भी इनसे बातें करने में और अतरंगी सवाल पूछने में अच्छा लगता है। हालाकिं आनंद महिंद्रा भी जवाब चुटकी लेते हुए और हास्य में देते हैं। पोस्ट के साथ-साथ वो अपने विचारों और इनोवेशन वाली चीजों को भी शेयर करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। चलिए जानते हैं, क्या है ये मामला... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शख्स ने पूछा ये मजेदार सवाल

    आनंद महिंद्रा ऑटोमोबाइल, निरक्षा, ऊर्जा, वित्त, होटल, आईटी और यहां तक कि एयरोस्पेस उद्योग में उपस्थिति दर्ज करा चुके महिंद्रा समूह के अध्यक्ष हैं। लेकिन जब एयरलाइन खरीदने की बात आती है तो वो इसे टाल जाते हैं। 67 वर्षीय आनंद महिंद्रा से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या आपका भविष्य में एयरलाइन शुरू करने का इरादा है। इस पर आनंद महिंद्रा ने जो जवाब दिया वह दिलचस्प है।

    आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब

    एक शख्स ने ट्टिवर पर ये सवाल किया कि क्या आपकी एयरलाइन कंपनी नहीं है। जवाब देते हुए महिंद्रा ने कहा अपने 10 मिलियन फॉलोअर्स से एक सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा कि वो अनुमान लगा सकते हैं कि वह एक एयरलाइन के मालिक होने की योजना क्यों नहीं बनाते हैं। खैर, उन्होंने सवाल पूछने वाले यूजर को बड़ा ही सरल और आसान जवाब दिया- 'नहीं। और न ही मुझे एयरलाइन बनाने या खरीदने का इरादा है। क्या आप अनुमान लगा सकते हैं क्यों?' उनके इस जवाब के बाद एक फॉलोवर्स को तुरंत 2019 की उनकी पोस्ट की याद आ गई, जब उन्होंने कहा था कि एयरलाइंस घाटे का कारोबार है।

    Tata Group के चार एयरलाइन 

    एक एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यह दुनिया का सबसे बड़ा घाटे में चलने वाला बिजनेस है। कोई भी एयरलाइन लंबे समय तक फायदे में नहीं रहा है।' आपको बता दें कि टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास अभी चार एयरलाइन कंपनियां हैं। इनमें एयर इंडिया (Air India), विस्तारा (Vistara), एयर एशिया (Air Asia) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Bank FD: बैंकों ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज, सीनियर सिटिजन को राहत, 3 साल बाद मिल रहा तगड़ा रिटर्न

    Budget 2023: वेतनभोगी लोगों को बड़ी उम्मीदें, जानें किन चीजों पर सरकार दे सकती है राहत

     

    comedy show banner
    comedy show banner