Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फंड जुटाने की घोषणा के बाद Adani Group के शेयरों पर दबाव, 5 प्रतिशत तक फिसले स्टॉक

    Adani Group की ओर से 21000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के एलान के बाद सोमवार को शेयर लाल निशान में खुले। सबसे अधिक 4.86 प्रतिशत की गिरावट अदाणी टोटल गैस में हुई है। (जागरण - फाइल फोटो)

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 15 May 2023 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    Adani Group Share Down up to 5 percent

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार खुलने के साथ सोमवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखी गई। ये बिकवाली ऐसे समय आई है, जब अदाणी ग्रुप की ओर से हिस्सेदारी बिक्री के जरिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से 21,000 करोड़ रुपये जुटाने का एलान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी ग्रुप के शेयर 5 प्रतिशत तक फिसले

    आज अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर 5 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कार्य कर रहे हैं। सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 4.86 प्रतिशत की गिरावट अदाणी टोटल गैस और 4.50 प्रतिशत की गिरावट अदाणी ट्रांसमिशन में थी।

    इसके अलावा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 3.23 प्रतिशत, अदाणी पावर 2.80 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन 2.20 प्रतिशत, एनडीटीवी 1.41 प्रतिशत अदाणी विल्मर 1.02 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट 0.94 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट 0.74 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे थे।

    21000 करोड़ का फंड जुटाएगा Adani Group

    शनिवार को अदाणी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि वह हिस्सेदारी बिक्री के जरिए 21,000 करोड़ रुपये (2.5 अरब डॉलर) की राशि जुटाएगा। इसमें से ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा 12,500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जबकि अदाणी ट्रांसमिशन द्वारा 8,500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

    हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के यह पहला मौका है, जब अदाणी ग्रुप अपनी परियोजनओं के लिए फंड जुटाने जा रहा है। बता दें, जनवरी के आखिर में अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप पर एक रिपोर्ट निकाली थी, जिसमें बताया गया था कि ग्रुप के खातों में हेरफेर की गई है और शेयर के दाम बढ़ाकर रखे गए हैं। इस सभी आरोपों को अदाणी ग्रुप को खारिज कर दिया गया है और इन्हें मनगढ़ंत बताया था और कहा था कि ये आरोप ग्रुप की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं।