Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Group के लिए अच्छी खबर, ASM फ्रेमवर्क से बाहर हुए ये दो शेयर

    Adani Group अदाणी ग्रुप की कंपनियों को ASM फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों को इस फ्रेमवर्क में डाल दिया गया था। ( फोटो - जागरण फाइल)

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 13 May 2023 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    Adani Group Share out of ASM Framework

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Group की कंपनियों को शेयर मार्केट रेगुलेटर NSE और BSE से बड़ी राहत मिली है। अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों - अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी को एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है। ये फैसला 15 मई तक लागू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को लंबी अवधि के एएमएम फ्रेमवर्क की सेकंड स्टेज से हटाकर पहले स्टेज में डाला गया था। इससे पहले अदाणी ग्रीन के लिए भी एक्सचेंज की ओर से ये फैसला लिया गया था।

    पीसी ज्वेलर भी एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर आया

    NSE और BSE की ओर से एक अन्य स्टॉक पीसी ज्वेलर (PC Jewellers) को भी एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर निकाला गया है। इसकी जानकारी एनएसई और बीएसई की वेबसाइट पर दी गई है।

    ASM फ्रेमवर्क क्या है?

    ASM फ्रेमवर्क निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एनएसई और बीएसई द्वारा बनाया गया एक सिस्टम है, जिसमें उन शेयरों को डाला जाता है, जिसमें स्पेकुलेशन के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव आने की संभावना बनी रहती है।

    बता दें, शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया था और कंपनियों के शेयरों की कीमत आधी या फिर उससे भी कम हो गई थी। इस कारण फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों को एएसएम फ्रेमवर्क में डाला गया था।

    MSCI से हुई अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां बाहर

    MSCI की ओर से गुरुवार को बताया गया था कि अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों - अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को एमएससीआई से बाहर किया जा रहा है। ये बदलाव 31 मई को लागू होगा। एमएससीआई इंडेक्स से बाहर किए जाने के कारण इन शेयरों पर दबाव देखा गया था।