Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to Close Bank Account: अपना पुराना बैंक खाता करा रहे हैं बंद, तो इन 4 बातों का रखें ध्यान

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jul 2020 05:40 PM (IST)

    इसके लिए अलग-अलग बैंकों का शुल्क अलग-अलग हो सकता है। वहीं खाता खुलने के एक साल बाद बंद करवाने पर कोई शुल्क लागू नहीं होता है।

    How to Close Bank Account: अपना पुराना बैंक खाता करा रहे हैं बंद, तो इन 4 बातों का रखें ध्यान

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नौकरी-पेशा करने वाले अधिकतर लोगों के पास एक से अधिक बैंक अकाउंट होना सामान्य बात है। कई बार कंपनी बदलने पर बैंक खाता बदलना होता है और नया खाता खुलवाना पड़ता है। कुछ बैंक ग्राहकों के जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट में कुछ महीनों तक सैलरी क्रेडिट नहीं होने पर उसे बचत खाते में बदल देते हैं। नॉन-सैलरी बचत खाते में न्यूनतम बैंलेंस रखना होता है, जो हर बार संभव नहीं हो पाता। जब न्यूनतम बैलेंस नहीं होने पर लगने वाले शु्ल्क से बचना हो तो अकाउंट को बंद करा देना चाहिए। जब आप अपना बैंक अकाउंट बंद करने जाएं, तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटोमेटिक डेबिट्स बंद करना बेहतर: अपना खाता बंद करवाते समय आपको अपने अकाउंट से लिंक सभी डेबिट्स को डीलिंक करवा लें। अगर आपका यह बैंक खाता महीने के लोन इएमआई के लिए लिंक है, तो आपको अपने कर्जदाता को नया वैकल्पिक बैंक अकाउंट नंबर देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Loan Against Car: अपनी कार के बदले ले आसानी से ले सकते हैं लोन, जानिए किन दस्‍तावेजों की होती है जरूरत और क्‍या है प्रक्रिया

    नए खाता डिटेल्स अपडेट करें: पुराना सैलरी अकाउंट बंद कराने पर एंप्लॉयर को नए अकाउंट डिटेल्स दे दें, ताकि आपकी सैलरी या पेंशन नए में आती रहे।

    ब्रांच में जाना होगा: बैंक अकाउंट को स्थाई रूप से बंद कराने के लिए खाताधारक को बैंक के ब्रांच जाना होगा। ब्रांच में जाकर आपको अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म के साथ ही आपको डी-लिंकिंग फॉर्म भी सबमिट करना होता है। साथ में उपयोग में नहीं आई चेक बुक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड भी बैंक में जमा कराना होती है।

    यह भी पढ़ें:  SBI के ग्राहक हैं तो ATM से OTP के जरिये कर सकते हैं नकद निकासी, जानिए क्या है तरीका

    क्या है अकाउंट बंद कराने का शुल्क: बचत खाता खुलवाने के 14 दिन के अंदर ही उसे बंद कराने पर कोई भी शुल्क नहीं लगता है। खाता खुलने से 14 दिनों से लेकर एक साल के बीच में अकाउंट बंद करवाने पर इसके लिए बैंक कुछ शुल्क लेते हैं। इसके लिए अलग-अलग बैंकों का शुल्क अलग-अलग हो सकता है। वहीं खाता खुलने के एक साल बाद बंद करवाने पर कोई शुल्क लागू नहीं होता है।

    comedy show banner
    comedy show banner