सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loan Against Car: अपनी कार के बदले ले आसानी से ले सकते हैं लोन, जानिए किन दस्‍तावेजों की होती है जरूरत और क्‍या है प्रक्रिया

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jul 2020 07:40 AM (IST)

    यह सुनिश्चित करें कि आपकी सभी ईएमआई आपकी मासिक घरेलू आय का 40% से कम है और आप अपने सभी ईएमआई को समय पर पूरा कर दें।

    Hero Image
    Loan Against Car: अपनी कार के बदले ले आसानी से ले सकते हैं लोन, जानिए किन दस्‍तावेजों की होती है जरूरत और क्‍या है प्रक्रिया

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यदि आप नकदी संकट से गुजर रहे हैं, लेकिन ऐसे समय में असुरक्षित लोन लेने से संकोच कर रहे हैं तो अपनी कार के बदले लोन ले सकते हैं, यह थोड़ा सस्ता होगा। कुछ उधारदाता एक कार के मूल मूल्य का 150% तक लोन देते हैं। बैंक के साथ आपके कार लोन का रीपेमेंट अगर बढ़िया रहता है तो आपको अपनी कार के बदले प्री अप्रूवड लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको कम से कम दस्तावेज की आवश्यकता होगी। यदि आप एक नए ग्राहक हैं, तो आपको अपने केवाईसी दस्तावेजों, अपने बैंक डिटेल और अपने वेतन पर्ची या आईटीआर आदि को प्रस्तुत करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Credit Score खराब होने के कारण नहीं मिल रहा लोन तो अपनाएं ये तीन उपाय, स्‍कोर में होगा सुधार

    एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक प्रति वर्ष 13.75-17% की सीमा में इस तरह के लोन दे रहा है, जबकि एक अन्य प्रमुख सरकारी बैंक 14.8% से 16.8% के प्रभावी ROI पर लोन की पेशकश कर रहा है। अब, ये दरें पर्सनल लोन की तुलना में थोड़ी सस्ती हो सकती हैं, और आपके कर्जदाता की नीतियों के आधार पर लोन की अवधि 12 महीने और 84 महीनों के बीच कुछ भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: प्राइवेट ट्रेनों में यात्रियों को मिलेंंगी एयरलाइन जैसी सुविधा, रेलवे के साथ शेयर होगा प्रॉफिट

    हालांकि, अन्य शुल्क जैसे गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग फीस, अंश-भुगतान शुल्क, स्टांप शुल्क, आरटीओ ट्रांसफर चार्ज, ईएमआई बाउंस शुल्क, इत्यादि का ध्यान रखें। पहले आप अपने कर्जदाता से यह पता कर लें कि आपको प्री अप्रूवड लोन के लिए पात्र हैं या नहीं। 

    अंत में यह सुनिश्चित करें कि आपकी सभी ईएमआई आपकी मासिक घरेलू आय का 40% से कम है और आप अपने सभी ईएमआई को समय पर पूरा कर दें। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें