SMBC के 16000 करोड़ रुपये के निवेश की खबर से भागे यस बैंक शेयर, जानें अभी कितनी तेजी बाकी
यस बैंक के शेयरों (Yes Bank share price) में शुक्रवार को लगभग 4% की वृद्धि हुई क्योंकि सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) इक्विटी और ऋण के माध्यम से 16000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। रिज़र्व बैंक द्वारा SMBC को 24.99% स्वामित्व खरीदने की मंजूरी के बाद यह कदम उठाया गया है। BSE पर शेयर 4% बढ़कर 19.45 रुपये पर पहुंच गया।

नई दिल्ली। यस बैंक के शेयरों (Yes Bank share price) में शुक्रवार को लगभग 4% की बढ़ोतरी हुई। जापान फाइनेंस कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) इक्विटी और डेट के माध्यम से इस प्राइवेट बैंक में 16,000 करोड़ रुपये ($1.83 बिलियन) का निवेश करेगी। बड़ी मात्रा में धन निवेश से बैंक की बैलेंस शीट मजबूत होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को प्राइवेट बैंक में 24.99 फीसदी तक स्वामित्व खरीदने की मंजूरी दिए जाने के एक सप्ताह के भीतर आई है।
आज के सेशन BSE पर शेयर 4 फीसदी बढ़कर 19.45 रुपये के हाई लेवल पर पहुँच गया। यश बैंक का मार्केट कैप 60,856 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें: एक दिन में 18% क्यों टूटे डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल के शेयर, इस खबर ने बढ़ाई बेचैनी, फरवरी में लिस्ट हुए थे स्टॉक
मई 2025 में, बैंक के बोर्ड ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और SMBC के बीच 4.13 अरब शेयरों (13.19 प्रतिशत हिस्सेदारी) के बदलाव के लिए एक शेयर खरीद समझौते (एसपीए) को मंजूरी दी थी। AXIS बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक ने भी संयुक्त रूप से 6.81 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एसपीए पर हस्ताक्षर किए।
30 जून तक 12 बैंकों के पास यस बैंक की 33.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसमें एसबीआई के पास 23.96 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी थी।
यस बैंक में कितनी तेजी बाकी
टेक्निकल एनालिसिस की बात करें तो यह 5-दिवसीय से 200-दिवसीय एसएमए से ऊपर है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर रिसर्चर अजीत मिश्रा के मुताबिक, "यस बैंक का शेयर 18 रुपये के आसपास सपोर्ट मिलने के बाद कम समय में सुधार के संकेत दे रहा है। इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 20.5-21 रुपये के आसपास है, जिसके बाद 23-24 रुपये के क्षेत्र में एक बाधा है। निकट अवधि का रुझान सतर्कतापूर्वक सकारात्मक बना हुआ है, अगर तेजी बनी रहती है और व्यापक बाजार सहायक बने रहते हैं तो 21-22 रुपये का टारगेट है।"
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।