एक दिन में 18% क्यों टूटे डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल के शेयर, इस खबर ने बढ़ाई बेचैनी, फरवरी में लिस्ट हुए थे स्टॉक
पैरेंट कंपनी में मर्जर के ऐलान की खबर से 28 अगस्त को डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल के शेयर 18 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयर 4900 रुपये पर खुले और 4231 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए। हालांकि 4448.80 रुपये पर 13.54 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।
नई दिल्ली। टैरिफ की चिंता के चलते भारतीय शेयर बाजार (Stok Market Selloff) में लगातार बिकवाली हावी है और 28 अगस्त को फिर निफ्टी व सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इस कारोबारी सत्र में अग्रवाल आई हॉस्पिटल का शेयर 18 फीसदी तक टूट गया। इस हेल्थकेयर शेयर में यह बड़ी गिरावट एक खबर के चलते आई है।
दरअसल, डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल लिमिटेड (Dr Agarwals Eye Hospital Share) के शेयर 18 फीसदी तक इसलिए टूट गए, क्योंकि कंपनी ने अपनी लिस्टेड पैरेंट कंपनी डॉ अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड के साथ मर्जर की योजना को मंजूरी दे दी है।
कहां खुले और बंद हुए कंपनी के शेयर
कंपनी की ओर से किए गए इस ऐलान के बाद निवेशकों ने धड़ाधड़ अपने शेयर बेचे। 28 अगस्त को सुबह डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल के शेयर 4900 रुपये पर खुले और 4231 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए। हालांकि, 4448.80 रुपये पर 13.54 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। इस साल अब तक, शेयर लगभग 31 प्रतिशत गिर चुके हैं। वहीं, डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर के शेयर भी 6 प्रतिशत तक गिरे और 438 रुपये पर करीब 5 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए।
कब हुई थी शेयरों की लिस्टिंग
एक्सचेंज के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, डॉ अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग इसी साल फरवरी में हुई थी, और डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल लिमिटेड इस कंपनी में 71.90 फीसदी हिस्सेदारी रखती है। हालांकि, यह प्रस्तावित मर्जर रेगुलेटरी और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
बता दें कि डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल, देश का लीडिंग आई हॉस्पिटल चैन है, जिसकी तमिलनाडु में अच्छी उपस्थिति है। इस हेल्थकेयर कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 2091 करोड़ रुपये है। वहीं, इसकी पैरेंट कंपनी डॉ अग्रवाल हेल्थकेयर का मार्केट कैप 13909 करोड़ रुपये है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।