5 रुपये तक जा सकता है बिरला ग्रुप के इस शेयर का भाव, टूट गई सरकार से मदद की आस, लगातार हावी है बिकवाली
मैक्वेरी ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटा दिया है और टारगेट प्राइस 5 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इससे पहले 18 अगस्त के बाद से वोडाफोन आइडिया के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद शेयरों में गिरावट हावी हो गई।
नई दिल्ली। देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों (Vodafone Idea Share Price) में मौजूदा स्तरों से गिरावट और गहरा सकती है, और भाव 5 रुपये तक पहुंच सकता है। यह दावा ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वेयरी ने किया है। मैक्वेरी ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटा दिया है। दरअसल, सरकार ने कर्ज व नकदी संकट से जझ रही टेलिकॉम कंपनी को फिलहाल राहत पैकेज देने से इनकार कर दिया है।
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 28 अगस्त को भी लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही, और यह 6.57 रुपये पर बंद हुए। दरअसल, संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने हाल ही में कि दूरसंचार विभाग की वोडाफोन आइडिया को पहले से दी गई राहत के अलावा अतिरिक्त रियायतें देने की कोई योजना नहीं है। इसके बाद शेयरों में गिरावट हावी हो गई। इससे पहले खबर आई थी कंपनी को राहत देने के लिए पीएमओ के पास एक प्रस्ताव गया है।
ब्रोकरेज फर्म ने घटाया टारगेट प्राइस
वोडाफोन आइडिया को भारी कर्ज़, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से कड़ी प्रतिस्पर्धा और एजीआर से जुड़ी देनदारियों समेत कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर अंडरपरफॉर्म की कॉल देते हुए 5 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। इससे पहले 18 अगस्त के बाद से वोडाफोन आइडिया के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी।
उधर, एजीआर मामले को लेकर सरकार का रुख़ बताता है कि इस दूरसंचार ऑपरेटर को आगे अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए आंतरिक रणनीतियों, फंड जुटाने और इसके लिए ज्वाइंट वेंचर के प्रयासों पर निर्भर रहना होगा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।