ट्रंप की नाक के नीचे से इस नन्हीं IT कंपनी ने जीता यूएस गवर्मेंट का करोड़ों का कांट्रैक्ट, ₹40 से कम है शेयर का दाम
भारतीय आईटी कंपनी XTGlobal ने अमेरिकी सरकार से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है। ह कॉन्ट्रैक्ट तब मिला है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ कंट्रोवर्सी चल रही है। SEBI को दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सरकार से मिले कॉन्ट्रैक्ट की अनुमानित कीमत 7-10 मिलियन डॉलर यानी करीब 58 से 83 करोड़ रुपए है। यह डील एक पब्लिक और प्रतिस्पर्धी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) प्रोसेस के जरिए हासिल हुई।

नई दिल्ली| Trump Tariff : टैरिफ कंट्रोवर्सी के बीच भारतीय आईटी कंपनी ने अमेरिकी सरकार से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है। एक्सटी ग्लोबल (XTGLOBAL INFOTECH ltd share price today) को यह कॉन्ट्रैक्ट अमेरिका की एक नामचीन स्टेट गवर्मेंट एजेंसी से मिला है, जिसका नाम गोपनीयता के कारण नहीं बताया गया है। खास बात है कि कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट तब मिला है, जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ कंट्रोवर्सी चल रही है।
SEBI को दी गई जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सरकार से मिले कॉन्ट्रैक्ट की अनुमानित कीमत 7-10 मिलियन डॉलर यानी करीब 58 से 83 करोड़ रुपए है। यह डील एक पब्लिक और प्रतिस्पर्धी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) प्रोसेस के जरिए हासिल हुई।
कॉन्ट्रैक्ट का मकसद गवर्मेंट सेक्टर में IT को मॉडर्नाइज करना है, जिसमें फुल लाइफसाइकिल डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ऐप डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड और बैकएंड सिस्टम रिन्यूअल शामिल है। यह प्रोजेक्ट अगस्त 2025 से शुरू होकर 5 साल तक चलेगा।
यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2025: सबसे बड़े बैंक ने निकाली बंपर वैकेंसी, 5000 से ज्यादा पद; ₹46000 है शुरुआती सैलरी
इस कॉन्ट्रैक्ट के पहले सब-प्रोजेक्ट की कीमत 1.19 लाख डॉलर (करीब 1.44 करोड़ रुपए) है। XTGlobal इस प्रोजेक्ट में आर्किटेक्चर लीडरशिप, टेक्निकल डिलीवरी और मैनेज्ड सर्विसेज का जिम्मा संभालेगी। यह इंटरनेशनल डील है। कंपनी का प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप कंपनियों का इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है। यह ट्रांजैक्शन आर्म्स लेंथ बेसिस पर हुआ है, यानी कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है।
शेयर ने पकड़ी रफ्तार
XTGLOBAL INFOTECH ltd share price today : बुधवार, 6 अगस्त को कंपनी का शेयर NSE पर 39 रुपए के साथ ओपन हुआ। इसमें दिनभर में 1.41 फीसदी का उछाल देखने को मिला और 38.25 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक महीने में 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
हालांकि, इनसे 1 साल में 23 फीसदी और पांच साल में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई है। कंपनी का मार्केट कैप 503 करोड़ रुपए है। रेवेन्यू करीब 227 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 11.5 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें- टैरिफ विवाद पर ट्रंप से भी आगे निकली ये अमेरिकी सांसद, दे डाली ऐसी धमकी; टूट सकता है लाखों भारतीयों का सपना?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।