₹11 से ₹287 पर पहुंची ये Cryptocurrency, 1 साल में 6 गुना और 5 साल में 13 गुना कर दिया पैसा, आपने खरीदी?
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में XRP में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। Ripple द्वारा विकसित XRP ने पिछले एक महीने में 38% का रिटर्न दिया है जिससे निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। बीते पांच सालों में इसने 1185% का रिटर्न दिया है। अक्टूबर 2017 में XRP का रेट 11.15 रुपये था जो अब 287.8 रुपये पर पहुंच गया है जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है।

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी सेगमेंट में एक नई मूवमेंट देखी जा रही है। इस समय बहुत से निवेशकों की नजरें एक खास क्रिप्टोकरेंसी पर टिकी हैं, जिसका नाम है XRP, जिसे Ripple द्वारा डेवलप किया गया है। पिछले एक महीने में इसकी कीमत में काफी तेजी आई है।
एक महीने में इसका रेट 221 रु से उछलकर 287.8 रु पर पहुंच गया है। इससे निवेशकों को एक महीने में ही करीह 38 फीसदी रिटर्न दे दिया है। पर लॉन्ग टर्म में इसका रिटर्न और भी शानदार रहा है। आइए जानते हैं।
5 साल में कितना रिटर्न
बीते 5 सालों में XRP 1185 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी किसी ने 1 लाख रु 5 साल पहले इस क्रिप्टोकरेंसी में लगाए होंगे, तो उनकी वैल्यू 12.85 लाख रु हो गयी होगी। इसी तरह इसने 1 साल में 481 फीसदी रिटर्न देते हुए, निवेशकों का पैसा करीब 6 गुना कर दिया है।
11 रु था रेट
अक्टूबर 2017 में XRP का रेट मात्र 11.15 रु था, जो अब 287.8 रु पर पहुंच गया है। करीब 8 सालों में देखें तो निवेशकों को 2480 फीसदी रिटर्न मिला है। इसका मतलब है कि इसने निवेशकों के 1 लाख रु को 25.80 लाख रु बना दिया है।
- बीते 5 दिन में XRP ने 10.6 फीसदी फायदा कराया है
- एक महीने में इसका रेट 38 फीसदी बढ़ा है
- 6 महीनों में भी इसका रेट करीब 38 फीसदी बढ़ा है
- 2025 में अब तक इस क्रिप्टो ने 60 फीसदी फायदा कराया है
जोखिम का रखें ध्यान
किसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत लगातार और तेजी से बदल सकती है। अक्सर ऐसा देखा भी गया है। आज जो निवेश हज़ारों डॉलर का है, कल उसका मूल्य सैकड़ों डॉलर तक घट सकता है।
अगर प्राइस गिरता है, तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह फिर से बढ़ेगा। जानकार मानते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी में ऐसा कुछ भी नहीं है जो उसे एक सुरक्षित निवेश बनाता हो।
(डिस्क्लेमर: यहां दी गयी क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।