क्यों गिरे जा रहा शेयर बाजार, लगातार दूसरे दिन Nifty50 और Sensex में बिकवाली हावी, जानिए गिरावट की 4 बड़ी वजह
Why Share Market Down Today बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 234 प्वाइंट तो सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसल गया है। शेयर बाजार में गिरावट की 4 बड़ी वजह हैं। इनमें अर्निंग सीजन में कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे इंडिया-यूएस डील पर जारी अनिश्चितता विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और कमजोर वैश्विक संकेत हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में 25 जुलाई को कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 234 प्वाइंट तो सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसल गया है। सवाल है कि आखिर बाजार में लगाता दूसरे दिन यह गिरावट क्यों हावी है। इसे पहले निफ्टी50 इस हफ्ते की शुरुआत में 25200 के स्ट्रॉन्ग लेवल पर जाकर बंद हुआ था लेकिन वीकली एक्सपायरी के बाद से बाजार में लगातार बिकवाली हावी है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, शेयर बाजार में गिरावट की 4 बड़ी वजह हैं। इनमें अर्निंग सीजन में कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे, इंडिया-यूएस डील पर जारी अनिश्चितता, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और कमजोर वैश्विक संकेत हैं।
फाइनेंशियल सेक्टर के कमजोर Q1 रिजल्ट
तिमाही नतीजों के बाद सबसे ज़्यादा गिरावट फाइनेंशियल सेक्टर में आई है, और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1% से ज़्यादा टूट गया है। देश की 2 बड़ी एनबीएफसी कंपनी,बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में क्रमशः 5.5% और 4.5% की गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, एसेट क्वालिटी में कमजोरी के चलते इन शेयरों में बिकवाली हावी हुई है।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सस्पेंस बरकरार
बाजार को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर है, जिस पर अनिश्चितता बरकरार है। ऐसे में निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। वाशिंगटन की 1 अगस्त की समयसीमा नज़दीक आने के साथ, कृषि और डेयरी उत्पादों पर शुल्क को लेकर बातचीत अभी भी रुकी हुई है।
लगातार हावी FIIs की बिकवाली
भारतीय बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार शेयर बेच रहे हैं और हाल के सत्रों में शुद्ध बिकवाल रहे हैं और पिछले चार कारोबारी दिनों में ही उन्होंने भारतीय शेयर बाजारों से 11,572 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।
कमजोर ग्लोबल संकेत
भारतीय बाजार पर कमजोर वैश्विक संकेतों का भी असर देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई रिकॉर्ड ऊँचाई से 0.5% नीचे आया, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.5% और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.5% नीचे आया। इसके अलावा, चाइनीज इंडेक्स भी गिरे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।