Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone Idea के घाटे में कमी, जून तिमाही में कितना रहा रेवेन्यू, 5G सेवाएं 22 शहरों में लॉन्च; जानें सबकुछ

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:10 PM (IST)

    वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Q1 FY26 results) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी का राजस्व 4.9% बढ़कर ₹110.2 अरब हो गया है। ग्राहक (Vodafone Idea Share) औसत राजस्व (ARPU) ₹177 पर पहुंच गया है जो जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹154 था यानी 15% की बढ़ोतरी हुई।

    Hero Image
    वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (30 जून 2025 समाप्त) के नतीजे जारी किए हैं।

     मुंबई। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (30 जून 2025 समाप्त) के नतीजे जारी कर दिए हैं। वोडाफोन आइडिया का घाटा जून में समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,432 करोड़ रुपये था। क्रमिक आधार पर, शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में दर्ज ₹7,166 करोड़ से कम रहा। कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 4.9% बढ़कर ₹11020 करोड़ रहा। ग्राहक औसत राजस्व (ARPU) ₹177 पर पहुंचा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹154 था, यानी 15% की वृद्धि देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढे़ं: घट गया बाबा रामदेव की कंपनी का मुनाफा, 263 से 180 करोड़ पर आया, बोनस के बाद डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान

    कंपनी ने बताया कि पिछले तीन तिमाहियों में 4G कवरेज विस्तार में किए गए निवेश के सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं। इस तिमाही में ग्राहकों की संख्या में गिरावट सिर्फ 0.5 मिलियन रही, जो पिछले वर्ष की दूसरी और तीसरी तिमाही के मुकाबले 90% कम है। कुल ग्राहक आधार 197.7 मिलियन और 4G/5G ग्राहक आधार 127.4 मिलियन पर पहुंच गया।

    सीईओ अक्षया मूंद्रा ने कहा, “यह निर्णायक बदलाव का तिमाही रहा है। 5G सेवाएं अब 13 सर्किलों के 22 शहरों में शुरू हो चुकी हैं और हम सितंबर 2025 तक 17 सर्किलों में विस्तार की योजना बना रहे हैं।”

    मुख्य बातें बुलेट पॉइंट में

    • राजस्व: ₹11020 करोड़ (YoY वृद्धि 4.9%)
    • कैश EBITDA (Ind AS 116 से पहले): ₹2180 करोड़ (3.7% YoY वृद्धि)
    • बैंक लोन घटकर ₹1930 करोड़
    • पूंजीगत व्यय (Capex): ₹2440 करोड़ 

    परिचालन में क्या उपलब्धियां रहीं

    • 4G कवरेज 84% आबादी तक पहुंची (मार्च 2024 में ~77%)
    • 4G क्षमता में 36% और स्पीड में 24% वृद्धि
    • तिमाही में 4,800 से ज्यादा नए 4G टावर जोड़े

    कंपनी AST SpaceMobile के साथ साझेदारी कर सैटेलाइट-आधारित मोबाइल ब्रॉडबैंड की योजना बना रही है।प्रीपेड यूजर्स के लिए Non-Stop Hero प्लान और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Vi Max Family Plan लॉन्च किए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय रोमिंग 140+ देशों में, 40 देशों में अनलिमिटेड डेटा व कॉल की सुविधा दी है।

    Vi App पर Vi Finance लॉन्च, जिसमें पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। कंपनी का कहना है कि यह निवेश और डिजिटल सेवाओं में नवाचार उसे उद्योग में उभरते अवसरों को भुनाने में मदद करेगा।

    सोर्स- BSE

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)