सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाजार बंद होते ही Vodafone Idea को लेकर आई बड़ी खबर, मिला ₹3667240 का GST नोटिस; कंपनी बोली चैलेंज करेंगे

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 06:04 PM (IST)

    Vodafone Idea को ₹36.67 लाख का GST नोटिस मिला है, जिसमें ब्याज भी शामिल है। यह नोटिस इनपुट टैक्स क्रेडिट के कथित अधिक उपयोग से संबंधित है। कंपनी इस आद ...और पढ़ें

    Hero Image

    बाजार बंद होते ही Vodafone Idea को लेकर आई बड़ी खबर, मिला ₹3667240 का GST नोटिस; कंपनी बोली चैलेंज करेंगे

    नई दिल्ली। बाजार बंद होने के बाद Vodafone Idea को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी को GST एक्ट, 2017 के तहत एक ऑर्डर मिला है। कंपनी इस ऑर्डर से सहमत नहीं है और अपील करने का इरादा रखती है। कंपनी को  ₹36,67,240 जीएसटी नोटिस मिला है। इसके साथ इसमें ब्याज भी शामिल है।  कंपनी इस ऑर्डर के खिलाफ अपील दायर करने के लिए उचित कार्रवाई करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12.11 रुपये के स्तर पर बंद हुए।  29 दिसंबर, 2025 का यह आदेश असिस्टेंट कमिश्नर, सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स और सेंट्रल एक्साइज, पटना वेस्ट ने जारी किया था। यह मामला इनपुट टैक्स क्रेडिट के कथित ज्यादा इस्तेमाल से जुड़ा है।

    कंपनी बोली हम इस ऑर्डर को चैलेंज करेंगे

    कंपनी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह इस ऑर्डर से सहमत नहीं है और इसे ठीक करवाने/पलटने के लिए उचित कार्रवाई करेगी।

    इस ऑर्डर में ₹36,67,240 के जुर्माने की पुष्टि की गई है। यह लागू डिमांड और ब्याज के अलावा है। कंपनी पूरे फाइनेंशियल असर का मूल्यांकन कर रही है। वोडाफोन आइडिया इस ऑर्डर के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।

    Vodafone Idea के शेयरों में जारी है तेजी

    वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बीते कई दिनों से तेजी जारी है। एक महीने की बात करें तो इसके शेयर 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। वहीं, 6 महीने की बात करें तो यह 62.99% का रिटर्न दे चुका है, जबकि एक साल में यह 55 फीसदी भाग चुका है।

    Source- BSE

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    यह भी पढ़ें- सवा 4 महीने में Vodafone Idea ने चुपचाप पैसा कर दिया डबल, अब Tata Capital ने खेला ₹500 Cr का दांव

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें