Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vodafone Idea का कोई अस्तित्व रहेगा या नहीं? एजीआर बकाया के फैसले पर विश्लेषक लगा रहे ये कैसे-कैसे अनुमान

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 07:01 PM (IST)

    वोडाफोन आइडिया के एजीआर बकाये पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, विश्लेषकों का मानना है कि इससे कंपनी को बड़ी राहत मिल सकती है। कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी को आंशिक माफी या भुगतान में विस्तार मिल सकता है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और बैंक से वित्तपोषण मिलने में आसानी होगी। कंपनी दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर समाधान निकालने को तैयार है।

    Hero Image

    विश्लेषकों ने कहा है कि यह फैसला दूरसंचार कंपनी के दीर्घकालिक अस्तित्व के लिए अहम राहत साबित हो सकता है। 

    नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के 5,606 करोड़ रुपये के समायोजित सकल रेवेन्यू (एजीआर) बकाये पर केंद्र सरकार को पुनर्विचार और सामंजस्य के अदालती निर्देश के बाद विश्लेषकों ने कहा है कि यह फैसला दूरसंचार कंपनी के दीर्घकालिक अस्तित्व के लिए अहम राहत साबित हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उच्चतम न्यायालय का यह निर्णय दूरसंचार क्षेत्र, खासकर वोडाफोन आइडिया पर “महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव” डाल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फैसले के बाद कंपनी को राहत आंशिक बकाया माफी या भुगतान समयसीमा में विस्तार, या दोनों के रूप में मिल सकती है। सिटी ने कहा कि इस कदम से कंपनी के स्थायित्व को लेकर बनी अनिश्चितता भी दूर होगी और बैंक वित्तपोषण योजना को गति मिल सकती है। कंपनी 25,000 करोड़ रुपये की बैंक वित्तपोषण जुटाने की प्रक्रिया में है, जो अब तक एजीआर विवाद के कारण अटका हुआ था।

    यह भी पढ़ें: AGR पर कोर्ट के फैसले के बीच Vodafone Idea ने सरकार से किया ये वादा! फिर मचेगी शेयर खरीद की लूट?

    विश्लेषकों के मुताबिक, संभावित राहत से वोडाफोन आइडिया को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और कंपनी को भविष्य में अतिरिक्त इक्विटी जुटाने में मदद मिल सकती है। इससे सरकार की मौजूदा 49 फीसदी हिस्सेदारी में भी कमी आ सकती है। एमके ग्लोबल फर्म ने कहा कि इस निर्णय से सरकार को वोडाफोन आइडिया की दीर्घकालिक भुगतान-क्षमता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त अवसर मिला है।

    हालांकि, फर्म ने ऊंचे ऋण स्तर और अनिश्चित सरकारी रुख के कारण वोडाफोन आइडिया के शेयर पर अपनी ‘सेल’ रेटिंग बरकरार रखी है। वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बीएसई को दी सूचना में कहा था कि वह दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर इस मुद्दे का समाधान करने को तत्पर है।

    28 अक्टूबर को वोडाफोन आइडिया के शेयर में गिरावट देखने को मिली। इसमें 5.31% की गिरावट देखने को मिली। यह ₹9.44 पर बंद हुआ। पिछले महीने की तुलना में 18.08% और पिछले वर्ष की तुलना में इसमें 14.79% की बढ़ोतरी हुई है। 27 अक्टूबर, 2025 को इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम मूल्य ₹10.57 था और 14 अगस्त, 2025 को इसका 52-सप्ताह का निम्नतम मूल्य ₹6.12 था।

     

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"


    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)