JP Associates को खरीदने के लिए अदाणी को दी मात, फिर क्यों वेदांता के शेयर को मिली पटखनी? इस बात की है टेंशन
वेदांता (Vedanta Share Price) द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की बोली जीतने के बावजूद वेदांता के शेयर में गिरावट देखी गई। विश्लेषकों ने इस डील पर चिंता जताई है क्योंकि वेदांता का असंबंधित बिजनेस में उतरना और कर्ज मुक्त होने की प्राथमिकता से भटकना निवेशकों के लिए नकारात्मक संकेत है। JAL का बिजनेस वेदांता के ऑपरेशन से मेल नहीं खाता और सीमेंट प्लांट को फिर से शुरू करना चुनौती है।

नई दिल्ली। माइनिंग ग्रुप वेदांता (Vedanta Share Price) ने बीते शुक्रवार को गौतम अदाणी ग्रुप को पछाड़कर कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेएएल) को 17,000 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए विजयी बोली लगाई। इस बिड प्राइस के अनुसार, जयप्रकाश एसोसिएट्स का नेट प्रेजेंट वैल्यू 12,505 करोड़ रुपये है।
इस पॉजिटिव खबर के बावजूद आज वेदांता का शेयर लुढ़क गया है। आखिर इसकी क्या वजह है, आइए जानते हैं।
एनालिस्ट्स में चिंता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनालिस्ट्स ने जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की डील पर चिंता जताई है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने एक नोट में कहा कि अनिल अग्रवाल ग्रुप का "असंबंधित बिजनेसों" में उतरना चिंता का विषय है, जबकि उसकी प्राथमिकता कर्ज मुक्त के होने की होनी चाहिए।
ब्रोकरेज ने कहा कि यह डील अभी फाइनल नहीं है, क्योंकि लेनदारों की समिति को मंजूरी देने में लगभग दो महीने लग सकते हैं।
माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के लिए निगेटिव
नुवामा के नोट में कहा गया है कि जेएएल को खरीदने के लिए डील माइनॉरिटी शेयरधारकों के लिए निगेटिव है, भले ही फ्यूचर में जेएएल एसेट्स मोनेटाइज्ड होने पर आकर्षक साबित हों। इसके पीछे भी कर्ज मुक्त होने के बजाय नए बिजनेस में उतरना ही कारण है।
वेदांता से मेल नहीं खाता जेएएएल का बिजनेस
वहीं वेदांता की संभावित डील पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि यह घटनाक्रम अप्रत्याशित है। यानी इसकी उम्मीद नहीं थी। वहीं जयप्रकाश एसोसिएट्स का बिजनेस पोर्टफोलियो वेदांता के ऑपरेशन के साथ मेल नहीं खाता।
जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदना सीमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर में एंट्री का अवसर तो प्रदान करता है, मगर इसमें एक अड़चन ये है कि वेदांता को जेएएल का सीमेंट शुरू करना होगा, जो कि काफी समय से बंद पड़ा है।
इन सभी चुनौतियों और चिंताओं के कारण ही वेदांता का शेयर आज गिरा है और 2 बजे BSE पर 2.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 435.75 रुपये पर है। वहीं जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर भी गिरा और इस समय 5 फीसदी लोअर सर्किट के साथ 3.43 रुपये पर है।
ये भी पढ़ें - किसने बनाई भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग? तैयार होने में खर्च हुए ₹4230 करोड़
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयर पर दी गयी जानकारी, निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।