Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में 7 और अब अगस्त में 16 रुपये का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, इस तारीख से पहले खरीदने होंगे शेयर

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:28 PM (IST)

    वेदांता लिमिटेड की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में यह दूसरा अंतरिम डिविडेंड है। कंपनी के बोर्ड ने इससे पहले इस साल जून में पहले अंतरिम डिविडेंड के तौर पर ₹7 प्रति शेयर का भुगतान किया था। मौजूदा डिविडेंड के लिए कंपनी ने 27 अगस्त 2025 रिकॉर्ड डेट तय की है।

    Hero Image
    वेदांता लिमिटेड ने प्रति शेयर 16 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

    नई दिल्ली। मशहूर माइनिंग और मेटल कारोबारी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited Dividend) ने 21 अगस्त को अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 16 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह कंपनी की ओर से दिया जाने वाला दूसरा अंतरिम डिविडेंड है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा कि डिविडेंड की कुल रकम 6256 करोड़ रुपये होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिविडेंड के लिए वेदांता लिमिटेड ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। पात्र शेयरधारकों के निर्धारण के लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार, 27 अगस्त, 2025 होगी। वहीं, डिविडेंड का पेमेंट निर्धारित समय-सीमा के अंदर किए जाने की उम्मीद है। चूंकि, रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त है इसलिए डिविडेंड पाने के लिए नए निवेशकों को 26 अगस्त तक शेयर खरीदने होंगे ताकि वे 27 अगस्त उनके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएं। क्योंकि, कंपनी रिकॉर्ड डेट के दिन अपने पात्र शेयरधारकों की पहचान कर उन्हें डिविडेंड का भुगतान करती है।

    कंपनी ने दिया दूसरा डिविडेंड

    वेदांता लिमिटेड, डिविडेंड देने के लिए काफी मशहूर है। कंपनी के बोर्ड ने इससे पहले इस साल जून में पहले अंतरिम डिविडेंड के तौर पर ₹7 प्रति शेयर का भुगतान किया था। वित्त वर्ष 2025 में वेदांता ने प्रति शेयर ₹43.5 का डिविडेंड दिया था और इसके लिए कुल ₹17,000 करोड़ से ज़्यादा का भुगतान शेयरधारकों को किया था।

    पिछले चार वित्तीय वर्षों में कंपनी ने अपने निवेशकों को कुल मिलाकर प्रति शेयर ₹200 से ज़्यादा का रिटर्न दिया है। वेदांता लिमिटेड के शेयर 21 अगस्त को 446.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए। बता दें कि वेदांता लिमिटेड, मेटल और माइनिंग सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1,74,736 करोड़ रुपये है। इस कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बिहार से ताल्लुक रखते हैं।

    ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में तेजी की हैट्रिक, लगातार तीसरे दिन लगा अपर सर्किट, भागा ₹50 वाला ये शेयर

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)