एक साथ 2 डिविडेंड देने जा रही ये म्यूचुअल फंड कंपनी, हर शेयर पर मिलेंगे 48 रुपये, जानिए रिकॉर्ड डेट
देश में सबसे पहले म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने वाली कंपनी UTI AMC ने अपने शेयरधारकों 2 डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इनमें एक नॉर्मल तो दूसरा स्पेशल डिविडेंड है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। हालांकि डिविडेंड को मंजूरी कंपनी की 31 जुलाई को होने वाली एजीएम में मिलेगी।

नई दिल्ली। यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (UTI AMC Dividend) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹48 प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। खास बात है कि इसमें ₹26 प्रति इक्विटी शेयर का सामान्य डिविडेंड और ₹22 प्रति इक्विटी शेयर का स्पेशल डिविडेंड (UTI AMC Special Dividend) शामिल है। हालांकि, डिविडेंड को लेकर यह सिफारिश कंपनी की आगामी 22वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। यह बैठक गुरुवार, 31 जुलाई, 2025 को निर्धारित है।
यूटीआई एएमसी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी है। इस तारीख से पहले जो निवेशक शेयर खरीदता है या शेयरधारक अपने पास स्टॉक रखता है तो वह डिविडेंड पाने का हकदार होगा।
क्या है रिकॉर्ड डेट
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यूटीआई एएमसी की ओर से प्रति इक्विटी शेयर ₹48 का फाइनल डिविडेंड, ₹10 प्रति इक्विटी शेयर के फैस वैल्यू के 480% के बराबर है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 रखी है।
18 जुलाई को खरीदे शेयर तो मिलेगा डिविडेंड
एजीएम में शेयरधारकों से डिविडेंड को मंजूरी मिलने के बाद, डिविडेंड का भुगतान उन पात्र शेयरधारकों को किया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी की बुक में रहेंगे। ऐसे में नए निवेशक 17 जुलाई तक अगर शेयर खरीदेंगे तो वह डिविडेंड पाने के हकदार होंगे, क्योंकि 18 जुलाई को कंपनी के शेयर उनके डीमैट अकाउंट में होंगे।
ये भी पढ़ें- 1 के बदले 2 बोनस शेयर और डिविडेंड देगी ये कंपनी, 11 जुलाई से पहले खरीदने होंगे स्टॉक
यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, म्यूचुअल फंड कारोबार में सक्रिय पब्लिक सेक्टर की एक कंपनी है, जिसमें सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है। यह सेबी (म्यूचुअल फंड) विनियम, 1996 के तहत सेबी के साथ रजिस्टर्ड है। खास बात है कि भारत में म्यूचुअल फंड शुरू करने वाली पहली कंपनी थी। यूटीआई एसेट मैनेजमेंट का मार्केट कैप ₹ 17,864 करोड़ है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।