1 के बदले 2 बोनस शेयर और डिविडेंड देगी ये कंपनी, 11 जुलाई से पहले खरीदने होंगे स्टॉक
रोटो पंप्स (Roto Pumps Bonus Share) में निवेश किया है। यदि हां तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक साथ दो सौगात देने वाली है। कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर और फाइनल डिविडेंड देने वाली है। चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि ये सब कब और कैसे मिलेगा।

क्या आपने रोटो पंप्स (Roto Pumps Share) में निवेश किया है। यदि हां तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक साथ दो सौगात देने वाली है। कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर और फाइनल डिविडेंड देने वाली है। चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि ये सब कब और कैसे मिलने वाला है।
रोटो पंप्स (Roto Pumps news) ने बताया है कि 11 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी इस तारीख को जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही निवेशक बोनस शेयर और डिविडेंड के पात्र माने जाएंगे।
2:1 के अनुपात में मिलेगा बोनस शेयर
रोटो पंप्स अपने निवेशकों को 2:1 के अनुपात में (Roto Pumps bonus shares) बोनस शेयर देगी। यानी आपके पास 1 शेयर हैं, तो आपको 2 बोनस शेयर मिलेंगे। बोनस शेयर पूरी तरह से 1 रुपये के फेस वैल्यू के होंगे और पूरी तरह से पेड-अप होंगे। उदाहरण के तौर पर समझें तो यदि किसी निवेशक के पास 500 शेयर हैं, तो उसे 1000 बोनस शेयर मिलेंगे। ये बोनस शेयर पुराने शेयरों के बराबर होंगे, लेकिन ये फाइनल डिविडेंड के लिए पात्र नहीं होंगे।
कितना तय हुआ फाइनल डिविडेंड
साथ ही, कंपनी ने 0.80 रुपये (अस्सी पैसे) प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है। यह शेयरधारकों को AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) में मंजूरी मिलने के बाद मिलेगा। यह डिविडेंड सिर्फ रिकॉर्ड डेट यानी 11 जुलाई 2025 तक मौजूद शेयरधारकों को ही मिलेगा। बोनस शेयर धारकों को इस साल का डिविडेंड नहीं मिलेगा।
इन 3 स्टॉक में भी मिलेगा बोनस शेयर पाने का मौका
बोनस देनी वाली कंपनी का नाम | बोनस: रिकॉर्ड डेट | रेशियो |
RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स | 11 जुलाई | 1:1 |
Alkosign | 11 जुलाई | 1:1 |
डायनमिक केबल | 11 जुलाई | 1:1 |
SEBI के निर्देशों के अनुसार, बोनस शेयरों का अलॉटमेंट 14 जुलाई 2025 (सोमवार) को होगा और ये 15 जुलाई 2025 (मंगलवार) से बाजार में ट्रेड होने लगेंगे।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।