Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump के बयान से US Stock Market में उछाल, फिर भी एशियाई बाजारों में सुस्ती

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:28 AM (IST)

    बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में मजबूती देखी गई जो कारोबारी सत्र के निचले स्तर से उबरने में कामयाब रहा। राष्ट्रपति ट्रम्प के फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त न करने के बयान के बाद एसएंडपी 500 (SP 500) और डॉव जोन्स (Dow Jones) में वृद्धि हुई। एशियाई शेयर बाजारों (Asian Stock Market) में मिला-जुला रुख दिख रहा है।

    Hero Image
    US Stock Market में दर्ज की गयी बढ़ोतरी

     नई दिल्ली। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में मजबूती दर्ज की गयी। अमेरिकी शेयर बाजार कारोबारी सेशन के निचले स्तर से उबरकर बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। वहीं एशियाई शेयर बाजारों (Asian Stock Market) में मिला-जुला रुख है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने कहा कि वह फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) को बर्खास्त करने की "योजना नहीं बना रहे हैं"। इसके बाद अमेरिकी शेयर बाजार का रुख बदल गया। पहले ये अटकलें लगने लगी थीं कि ट्रम्प फेड चेयरमैन को बर्खास्त करने का फैसला लेने के करीब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रम्प के बयान के बाद एसएंडपी 500 (S&P 500) में लगभग 0.3% की वृद्धि हुई, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 0.5% की मजबूती आई। इसके साथ ही टेक-प्रमुख नैस्डैक (Nasdaq) अपने लेटेस्ट रिकॉर्ड क्लोजिंग के लिए 0.3% बढ़ा।

    ये भी पढ़ें - इस इंडियन फूड कंपनी ने यूरोप में मारी एंट्री, 5 साल में ₹400,00,00,000 कमाने का धमाकेदार प्लान

    शुरुआत रही थी मिली-जुली (US Stock Market)

    अमेरिकी शेयर बाजार के लिए बुधवार के सत्र की शुरुआत शेयर मिलीजुली रही, क्योंकि वॉल स्ट्रीट मुद्रास्फीति के आश्चर्यजनक आंकड़ों के कारण प्रभावित हुआ। मगर ट्रम्प के एक बयान से शेयर बाजार पलट गया।

    एशियाई शेयर बाजारों (Asian Stock Market) में कौन से इंडेक्स चढ़े

    अमेरिकी बाजार में मजबूती के बावजूद गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है। भारतीय समय के अनुसार सुबह 7:20 बजे हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng Index) 134.49 अंक या 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 24,652.25 पर है, जबकि साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 17.10 अंक या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 3,169.28 पर है।

    इसके अलावा चीन का SSE Composite Index 3.03 अंक या 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 3,506.81 पर है। जापान का निक्केई (Nikkei) इस समय लाल निशान में है। Nikkei 85.26 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 39,578.14 पर है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार केवल जानकारी दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)