Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! 5 दिन में 55% तक रिटर्न देने वाले 5 शेयर, ₹1 से ₹7 तक वाले स्टॉक भी शामिल; जिसने खरीदा बन गया मालामाल

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:34 PM (IST)

    माइक्रो और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर (Highest Return Stocks) अकसर ज्यादा रिटर्न देते हैं लेकिन इनमें जोखिम भी अधिक होता है। पिछले हफ्ते 5 स्मॉल कैप शेयरों ने निवेशकों को करीब 55 फीसदी तक का रिटर्न दिया। इनमें एम्पावर इंडिया ग्रीनहाईटेक वेंचर्स न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर इंटेंस टेक्नोलॉजीज और कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज शामिल हैं। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

    Hero Image
    ये हैं पिछले हफ्ते के टॉप 5 शेयर

    नई दिल्ली। माइक्रो और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर (Last Week Top Stocks) अकसर ज्यादा तेजी के साथ रिटर्न देते हैं। हालांकि इनमें जोखिम भी अधिक होता है, क्योंकि इनके शेयर बहुत ज्यादा अस्थिर होते हैं। इसलिए इन शेयरों में बहुत सोच-समझकर पैसा लगाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर भी यदि आपके हाथ में कोई अच्छा स्मॉल या माइक्रो कैप शेयर आ जाए तो वो बहुत जल्दी आपको मालामाल बना सकता है। जैसे कि पिछले हफ्ते 5 स्मॉल कैप शेयरों ने 5 ही कारोबारी दिनों में करीब 55 फीसदी तक रिटर्न दिया। आगे जानिए इन शेयरों की डिटेल।

    Empower India Share Price

    एम्पावर इंडिया का शेयर बीते हफ्ते 1.28 रुपये से बढ़कर 1.98 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 54.69 फीसदी रिटर्न मिला। कंपनी की मौजूदा मार्केट कैपिटल 230.43 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को इसके शेयर में 20 फीसदी अपर सर्किट लगा था।

    Greenhitech Ventures Share Price

    ग्रीनहाईटेक वेंचर्स का शेयर शुक्रवार को 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ बंद हुआ। पूरे हफ्ते में इसने 85 रुपये से 124.71 रुपये पर पहुंचने में निवेशकों को 46.72 फीसदी रिटर्न दिया। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 162 करोड़ रुपये है।

    Newtime Infrastructure Share Price

    न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर हफ्ते के दौरान 2.74 रुपये से 3.93 रुपये पर पहुंच गया। यानी इसने 43.43 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। इसकी मार्केट कैपिटल 206.26 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को इसका शेयर 4.84 फीसदी फिसलकर बंद हुआ।

    Intense Technologies Share Price

    इंटेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर 88.74 रुपये से 126.84 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर ने करीब 43 फीसदी रिटर्न दिया। 126.84 रुपये के रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 293.89 करोड़ रुपये है।

    ये भी पढ़ें - Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते गर्म रहेगा आईपीओ मार्केट, खुलेंगे 28 नए इश्यू; कर लें तैयारी

    Caspian Corporate Services Share Price

    कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज का शेयर 7.12 रुपये से 10.04 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 41.01 फीसदी रिटर्न मिला। 10.04 रुपये के भाव पर इसकी मार्केट कैपिटल 127.11 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को इसका शेयर 10 फीसदी लोअर सर्किट पर बंद हुआ था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)