Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ओसवाल ने अगले सप्ताह के लिए मोटी कमाई कराने वाले चुन लिए 2 स्टॉक्स, टारगेट प्राइस देख आप भी लगा देंगे दांव!

    मोतीलाल ओसवाल ने 25 से 30 अगस्त के लिए सेक्टर ऑफ द वीक में 2 ऐसे शेयरों को जगह दी है जिनमें तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है। इन दोनों Stocks ने पिछले 6 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। Motilal Oswal ने दोनों स्टॉक्स में दांव लगाने की जगह दी है। 

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    25 से 30 अगस्त के बीच दौड़ लगाएंगे ये शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने बता दिया 2 स्टॉक्स का नाम

    नई दिल्ली।  Share Market में हर वीक कुछ ऐसे सेक्टर होते हैं जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अगले सप्ताह के लिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सेक्टर ऑफ दी वीक की रिपोर्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की सुस्ती और वित्त वर्ष 2026 की कमजोर शुरुआत के बाद, भारत का पीवीसी पाइप क्षेत्र कच्चे माल की स्थिर कीमतों, नीतिगत हस्तक्षेपों और बेहतर होती मांग की पृष्ठभूमि से समर्थित, सुधार के संकेत दे रहा है। ऐसे में अगले सप्ताह के लिए मोतीलाल ने 2 पीवीसी पाइप स्टॉक्स को चुना है, जो 25 अगस्त से 30 अगस्त के बीच कमाई करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में पीवीसी पाइप क्षेत्र में सुधार की शुरुआत हो सकती है, और वर्ष की दूसरी छमाही में मजबूत विकास गति की उम्मीद है।

    मोतीलाल ओसवाल ने सेक्टर ऑफ दी वीक में इन दो स्टॉक्स को दी जगह

    मोतीलाल ओसवाल ने सेक्टर ऑफ दी वीक में दो प्रमुख Stocks को जगह दी है। ये दोनों स्टॉक्स इस इंडस्ट्री में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने जिन्हें अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है वो निम्नलिखित हैं।

    1. Supreme Industries
    2. Prince Pipes

    Motilal Oswal ने कहा सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों में आएगी तेजी

    मोतीलाल ओसवाल ने सेक्टर ऑफ द वीक में सुप्रीम इंडस्ट्रीज को जगह दी है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 26 के लिए अपने प्लास्टिक पाइपिंग सिस्टम में 15-17% की मज़बूत वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान लगाया है, जिसे ग्रामीण मांग में सुधार, शहरी आवास की गति और बुनियादी ढांचे में तेजी से मदद मिलेगी। EBITDA मार्जिन 14.5-15.5% के बीच रहने की उम्मीद है, जिसे इन्वेंट्री लॉस की अनुपस्थिति, बेहतर क्षमता उपयोग और मूल्यवर्धित उत्पादों की बढ़ती हिस्सेदारी से मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- आ गई मोतीलाल ओसवाल की सेक्टर ऑफ द वीक रिपोर्ट, इस एनर्जी स्टॉक को मिली जगह; टारगेट प्राइस जानकर आ जाएगा लालच

    ब्रोकरेज फर्म ने अगले सप्ताह के लिए इसका टारगेट प्राइस 5350 रुपये का रखा है। इस शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। शुक्रवार को इसके शेयर 0.87% बढ़कर 4,616.00 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    Prince Pipes का मोतीलाल ओसवाल ने कितना बताया टारगेट प्राइस

    मोतीलाल ओसवाल ने सेक्टर ऑफ द वीक में दूसरे शेयर के रूप में Prince Pipes को चुना है। फर्म ने इस शेयर को लेकर कहा कि प्रिंस पाइप्स ने एक सुस्त तिमाही दर्ज की, जिसमें राजस्व में साल-दर-साल थोड़ी गिरावट आई। इसकी वजह 7% कम प्राप्तियाँ रहीं, जबकि 4% की वृद्धि के साथ यह 43.7 हज़ार मीट्रिक टन रहा। EBITDA मार्जिन साल-दर-साल 280 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.8% रहा, जो 100-150 मिलियन रुपये के इन्वेंट्री घाटे से प्रभावित हुआ।

    मोतीलाल ओसवाल ने प्रिंस पाइप्स का टारगेट प्राइस 440 रुपये रखा है। शुक्रवार को इसके शेयर 0.72% फीसदी गिरकर 342.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।

    शेयर मार्केट से जुड़े सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण न्यू मीडिया निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)