Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गई मोतीलाल ओसवाल की सेक्टर ऑफ द वीक रिपोर्ट, इस एनर्जी स्टॉक को मिली जगह; टारगेट प्राइस जानकर आ जाएगा लालच

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 12:20 PM (IST)

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सेक्टर ऑफ द वीक में ऐसे एनर्जी स्टॉक को जगह दी है जो तेजी के साथ ग्रो कर रहा है। हम सबको पता है आने वाला समय रिन्यूएबल एनर्जी का है। सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है। इस सेक्टर में बहुत ही संभावनाएं हैं।

    Hero Image
    आ गई मोतीलाल ओसवाल की सेक्टर ऑफ द वीक रिपोर्ट

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में हर सप्ताह निवेशक विशेष सेक्टर पर निवेश करके मोटा रिटर्न कमाने का प्रयास करते हैं। कई बार ये दांव उल्टा पड़ जाता है। क्योंकि हम बिना टेक्निकल एनालिसिस और विशेषज्ञ के गाइडेंस के बिना ही स्टॉक का चुनाव कर लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अगर हम अच्छे से रिसर्च करके विशेषज्ञ से सलाह लेकर निवेश करें तो शायद नुकसान की जगह फायदा हो सकता है। अगले सप्ताह अगर आप मुनाफे कमाने की सोच रहे हैं तो ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की सेक्टर ऑफ द वीक रिपोर्ट आपकी मदद कर सकती है।

    ब्रोकरेज फर्म ने जागरण बिजनेस के साथ इस रिपोर्ट को शेयर किया और ऐसे सेक्टर का चुनाव किया है जिसकी इस समय चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज फर्म ने किस स्टॉक का चुनाव किया है।

    एनर्ज सेक्टर पर मोतीलाल ओसवाल ने जताया भरोसा

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एनर्जी सेक्टर पर भरोसा जताया है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा, भारत का रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस एक महत्वपूर्ण बदलाव में प्रवेश कर गया है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय  ने 31 जुलाई, 2025 से प्रमुख पवन टरबाइन घटकों को अनुमोदित मॉडल और निर्माताओं की लिस्ट प्राप्त करने का आदेश दिया है। यह नीति घरेलू पवन टरबाइन निर्माण को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, साथ ही बाजार में प्रतिस्पर्धा और परियोजना की व्यवहार्यता के दीर्घकालिक मुद्दों का समाधान भी करती है।

    ब्रोकरेज फर्म ने अगले सप्ताह के लिए इस स्टॉक को चुना

    ब्रोकरेज फर्म ने एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Ltd) को सेक्टर ऑफ द वीक के लिए चुनाव है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वित्त वर्ष 2026 में एनटीपीसी से लगभग 1.5 गीगावाट सहित लगभग 4 गीगावाट के अपेक्षित ऑर्डर प्रवाह के साथ सुजलॉन का दृष्टिकोण मजबूत बना हुआ है, जिससे वित्त वर्ष 2026 के अंत तक संभावित ऑर्डर बुक लगभग 6.5 गीगावाट हो जाएगी।

    फर्म ने कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का स्थानीय सामग्री अधिदेश, जो 31 जुलाई, 2025 से प्रभावी है, प्रमुख टरबाइन घटकों की घरेलू सोर्सिंग की आवश्यकता रखता है, जो सुजलॉन की एकीकृत विनिर्माण आधार को देखते हुए इसकी प्रतिस्पर्धी स्थिति को मजबूत करता है।

    मोतीलाल ओसवाल ने कितना रखा सुजलॉन एनर्जी का टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म ने मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी का टारगेट प्राइस 82 रुपये प्रति शेयर रखा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर -1.59% फीसदी की गिरावट के साथ 63.18 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।

    शेयर मार्केट से जुड़े सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण न्यू मीडिया निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)