Timex India के शेयरों में क्यों लगा 10% का लोअर सर्किट, क्या है 22% डिस्काउंट वाला ऐलान? जिससे नाराज निवेशक!
टाइमैक्स इंडिया के शेयरों में यह बड़ी गिरावट कंपनी के एक खास ऐलान के बाद आई है। दरअसल, एक्सचेंज फाइलिंग में, टाइमैक्स ग्रुप इंडिया ने बताया कि उसकी प ...और पढ़ें
-1766995879257.webp)
नई दिल्ली। देश की मशहूर वॉच कंपनी टाइमैक्स के शेयरों (Timex India shares) में 29 दिसंबर को 10 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया। इस कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उस ऐलान के बाद आई है जब कंपनी ने बताया कि उसकी पेरेंट कंपनी, फर्म में कुछ हिस्सेदारी भारी डिस्काउंट पर बेचने की योजना बना रही है। इसके बाद टाइमैक्स के शेयर सुबह गिरावट के साथ 322 रुपये पर खुले,जबकि 22 दिसंबर को 351 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।
322 रुपये पर खुलने के बाद टाइमैक्स के शेयरों ने इंट्रा डे में 316 रुपये का निचला स्तर छू लिया। टाइमक्स ग्रुप इंडिया एक इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी का हिस्सा है, जिसका कारोबार मुख्य रूप से अमेरिका और नीदरलैंड्स में है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा?
26 दिसंबर को मार्केट बंद होने के बाद जारी की गई एक एक्सचेंज फाइलिंग में, टाइमैक्स ग्रुप इंडिया ने ऐलान किया कि उसकी प्रमोटर कंपनी टाइमैक्स ग्रुप लग्जरी वॉचेस BV 29-30 दिसंबर के बीच शेयरों की बिक्री के ऑफर (OFS) के ज़रिए कंपनी में 4.47 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले 45 लाख तक शेयर बेचने का प्रस्ताव दे रहा है।
इस ऑफर में 4.47 परसेंट एक्स्ट्रा इक्विटी हिस्सेदारी (45.09 लाख शेयर) का ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल होगा, जिससे प्रस्तावित OFS का साइज़ 8.93 परसेंट हो जाएगा। फ्लोर प्राइस 275 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसका मतलब है कि स्टॉक के पिछले क्लोजिंग प्राइस 351.75 रुपये प्रति शेयर पर 22 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा।
6 महीने में 47% रिटर्न
टाइमैक्स ग्रुप इंडिया के शेयरों पिछले एक महीने में 3 प्रतिशत नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले 6 महीनों में 47 प्रतिशत से ज़्यादा चढ़े हैं। वहीं, पिछले एक साल में यह स्टॉक 63 प्रतिशत से ज़्यादा चढ़ गया है और पिछले पांच सालों में इसने 1,088 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है।
ये भी पढ़ें- 5 दिन की बड़ी तेजी के बाद गिरे IRFC के शेयर, क्या ये खरीदारी का मौका? एक्सपर्ट ने बताया किस भाव पर खरीदें
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।