टाटा ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी दे रही डिविडेंड, नजदीक आ गई रिकॉर्ड डेट, जानिए किस तारीख तक मिलेगा पैसा
TCS Dividend Ex Date टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ने Q1 में अपने शेयरधारकों को 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया था और इसकी रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई है। ऐसे में नए निवेशकों को डिविडेंड पाने के लिए 15 जुलाई तक स्टॉक बाय करने होंगे ताकि वे 16 जुलाई को डीमैट अकाउंट में उपलब्ध हों।

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS Dividend Ex Date) के शेयरों में गिरावट के बाद अब निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही है। दरअसल, कमजोर Q1 रिजल्ट के बाद टीसीएस (TCS Q1 Result) के शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गए। हालांकि, कंपनी ने खराब नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था, और अब इसकी रिकॉर्ड डेट नजदीक आ चुकी है।
टीसीएस के शेयरों में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई है, ऐसे में अंतरिम डिविडेंड पाने के लिए 15 जुलाई को आखिरी मौका है। अगर आप आज इस आईटी कंपनी के शेयरों को खरीदते हैं तो डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। टीसीएस, टाटा ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी है, क्योंकि इसका मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये है।
कब तक मिलेगी डिविडेंड की रकम
टीसीएस ने 10 जुलाई को अपनी पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। इस बैठक में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया।टीसीएस ने डिविडेंड के लिए 16 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया, और यह भी बताया कि इस अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट 4 अगस्त, 2025 तक कर दिया जाएगा।
टीसीएस के शेयर पिछले एक हफ्ते में 5 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं और 3250 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस शेयर ने पिछले साल अगस्त में 52 वीक हाई लगाया था और 4592 रुपये के स्तर तक पहुंच गए थे। वहीं, अप्रैल 2025 में टीसीएस के शेयरों ने 3056 रुपये का निचला स्तर छुआ था।
बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने FY2026 की पहली तिमाही में 12,760 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज हासिल किया, जबकि कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये रहा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।