और गिर सकता है HCL Tech के शेयरों का भाव, कंपनी के नतीजों और बयानों से नाराज ब्रोकरेज हाउस, घटाया टारगेट प्राइस
Sell Rating on HCL Tech Shares देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद गिरावट हावी है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने शेयरों पर सेल रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस को घटा दिया है। ऐसे में मौजूदा स्तरों से और गिरावट देखने को मिल सकती है।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों (HCL Tech Shares) में Q1 रिजल्ट के बाद जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है और यह काफी गहरा सकती है। क्योंकि, ब्रोकरेज हाउस ने एलारा कैपिटल ने इस आईटी शेयर पर सेल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस कट कर दिया है। एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 3 फीसदी की ज्यादा की गिरावट के साथ 1565 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 14 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी ने बताया कि उसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 9.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। नोएडा स्थित इस आईटी कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 4,257 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इसके अलावा, मार्जिन समेत अन्य फ्रंट पर मैनेजमेंट की कमेंट्री से ब्रोकरेज हाउस और निवेशक निराश हैं।
मार्जिन गाइडेंस घटाने से निराश ब्रोकरेज हाउस
एचसीएल टेक पर ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमने HCL Technologies के शेयरों को डाउनग्रेड किया है। क्योंकि, कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में EBIT मार्जिन गाइडेंस को 18-19% से घटाकर 17-18% कर दिया है।
कंपनी का मार्जिन गाइडेंस बाज़ार के लिए एक नेगेटिव और हैरान करने वाला है, क्योंकि HCLT पिछली कुछ तिमाहियों से रेवेन्यू टारगेट में बदलाव के बावजूद मार्जिन गाइडेंस को बरकरार रखे हुए है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इस तिमाही के लिए HCLT बुकिंग पिछली तिमाही की तुलना में कम थी; हालाँकि, कंपनी ने BFSI क्षेत्र में एक बड़ी डील हासिल की है, जिसका प्रभाव दूसरी तिमाही की बुकिंग में दिखाई देगा।
कितना घटाया टारगेट प्राइस
एलारा कैपिटल ने एचसीएल टेक के शेयरों पर Sell की रेटिंग देते हुए 1490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस आईटी कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 1568 रुपये है। ऐसे में करंट प्राइस से एचसीएल टेक के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट और आ सकती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।