Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार Bonus शेयर दे सकती है बाबा रामदेव की कंपनी, नोट कर लीजिए ये तारीख, खबर से उछले पतंजलि फूड्स के स्टॉक

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 11:12 AM (IST)

    Patanjali Foods Bonus Share पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा है कि बोनस इश्यू पर विचार करने के लिए कंपनी की बोर्ड बैठक 17 जुलाई को होगी। इससे पहले कंपनी नवंबर और मार्च 2024 में क्रमशः ₹8 प्रति शेयर और ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

    Hero Image
    बोनस शेयर को लेकर 17 जुलाई को पतंजलि फूड्स के बोर्ड की अहम बैठक होगी।

    नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स (Baba Ramdev Company Patanjali Foods) के शेयरों ने निवेशकों को लंबी अवधि में बंपर रिटर्न दिया है और बोनस शेयर (Patanjali Foods Bonus Issue) की सौगात देने जा रही है। दरअसल, 14 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद पतंजलि फूड्स ने एक्सचेंज को इस बात की सूचना दी कि कंपनी का बोर्ड 17 जुलाई को बोनस इश्यू के मुद्दे पर विचार करने के लिए बैठक करने जा रहा है। खास बात है कि यह पहली बार होगा जब बाबा रामदेव की यह एफएमसीजी कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतंजलि फ़ूड्स, जो पहले रुचि सोया के नाम से जानी जाती थी, इस कंपनी को पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से खरीद लिया था। इस कंपनी का अधिग्रहण कुल ₹4,350 करोड़ में हुआ था। जून 2022 में रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स किया गया, और 24 जून 2022 को इस नाम से स्टॉक में कारोबार शुरू हुआ। बोनस शेयर की खबर के चलते पतंजलि फूड्स के स्टॉक डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1701 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    डिविडेंड के बाद मिलेंगे बोनस शेयर

    इससे पहले पतंजलि फूड्स ने नवंबर और मार्च 2024 में क्रमशः ₹8 प्रति शेयर और ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था, साथ ही सितंबर 2023 में 6 रुपये और सितंबर 2022 में ₹5 फाइनल डिविडेंड दिया था। हालांकि, रिटर्न के लिहाज इस साल अब तक पतंजलि फूड्स के शेयरों ने 6 फीसदी नेगेटिव रिटर्न देकर निवेशकों को निराश किया है, जबकि पिछले सालों में शेयरों ने 60 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न डिलीवर किया है।

    ये भी पढ़ें- Yes Bank के लिए गुड न्यूज ! ICRA ने बॉन्ड रेटिंग को किया अपग्रेड, शेयर पर दिखा ये असर

    पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अप्रैल में अपना 52 वीक हाई लगाया था, तब शेयर 2011 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे, जबकि जुलाई 2024 में 1541 रुपये का निचला स्तर छुआ था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner