Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors Iveco Deal: 18 साल बाद खास मौका, फिर भी बुरी तरह गिरे टाटा मोटर्स के शेयर, अच्छी खबर पर बुरा असर

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:59 AM (IST)

    Tata Motors Share टाटा मोटर्स इटली के इवेको ग्रुप के ट्रक डिवीजन को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो यह 2007 में ऐतिहासिक कोरस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह का दूसरा सबसे बड़ा एक्वीजिशन होगा। खबर है कि दोनों कंपनियों के बोर्ड इस सौदे को जल्द हरी झंडी दिखा सकते हैं।

    Hero Image
    टाटा मोटर्स इटली के इवेको ग्रुप के ट्रक डिवीजन का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है।

    नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share Fall) 30 जुलाई को बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी के स्टॉक में 4 प्रतिशत की यह कमजोरी के खबर के चलते आई है। बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स इटली के इवेको ग्रुप (Tata Motors-Iveco Group Deal) के ट्रक डिवीजन को 4.5 बिलियन डॉलर मूल्य के सौदे में अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि, यह खबर कंपनी के लिए पॉजिटिव है लेकिन शेयर ने इस पर नेगेटिव रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स और एग्नेली फैमिली के मालिकाना हक वाली कंपी इवेको के बीच बातचीत कमर्शियल और डिफेंस ट्रक बिजनेस पर केंद्रित है। इवेको ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि वह अपनी औद्योगिक वाहन इकाई की संभावित बिक्री पर विचार कर रही है, हालाँकि अंतिम निर्णय की घोषणा अभी बाकी है।

    18 साल बाद आया ऐसा मौका

    अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो यह 2007 में ऐतिहासिक कोरस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह का दूसरा सबसे बड़ा एक्वीजिशन होगा, साथ ही 2008 में जगुआर लैंड रोवर के 2.3 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण के बाद टाटा मोटर्स की सबसे बड़ी खरीद भी होगी। खबर है कि दोनों कंपनियों के बोर्ड इस सौदे को जल्द हरी झंडी दिखा सकते हैं।

    रिपोर्ट्स के अनुसार, इवेको के इंडस्ट्रियल रेवेन्यू में ट्रकों का योगदान 70 प्रतिशत है, जबकि बसों और पावरट्रेन डिवीजन का योगदान 15-15 प्रतिशत रहा। 2024 में, इस इतालवी समूह की लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) बाजार में 13.3 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और मीडियम एवं हैवी वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में इसकी उपस्थिति 8 से 9 प्रतिशत थी।

    ये भी पढ़ें- पहली बार बोनस शेयर देने की तैयारी में मोदी ग्रुप की मशहूर सिगरेट कंपनी, हर एक स्टॉक पर मिलेंगे 2 शेयर

    टाटा मोटर्स के लिए यह डील इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टाटा मोटर्स दिसंबर 2025 तक अपने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को एक अलग इकाई में बदलने की प्रक्रिया में है। पिछले वित्तीय वर्ष में 75,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने वाले इस व्यवसाय का भारत के भारी वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में 49 प्रतिशत और एलसीवी श्रेणी में 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर दबदबा है।