पहली बार बोनस शेयर देने की तैयारी में मोदी ग्रुप की मशहूर सिगरेट कंपनी, हर एक स्टॉक पर मिलेंगे 2 शेयर
Godfrey Phillips Share सिगरेट बनाने वाली गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू देने की तैयारी कर रही है। कंपनी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 4 अगस्त को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी।

नई दिल्ली। सिगरेट बनाने वाली गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है, खासकर 6 महीने में इस कंपनी के शेयर 99% रिटर्न दे चुके हैं। अब यह कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया है कि उसका निदेशक मंडल सोमवार, 4 अगस्त को बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक करेगा।
खास बात है कि कंपनी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे।
हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर
2:1 रेशियो के अनुसार, कंपनी हर एक शेयर पर अपने पात्र शेयरधारकों को 2 बोनस शेयर देगी। हालांकि, यह संभावित बोनस इश्यू, शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। बोनस शेयर प्रस्ताव के अलावा, बोर्ड 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के तिमाही नतीजे भी जारी करेगा। इससे पहले गॉडफ्रे फिलिप्स ने मई 2014 में 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट किया था, जबकि पिछले 12 महीनों में 91 रुपये प्रति शेयर का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया था।
बता दें कि गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, भारत की अग्रणी FMCG कंपनियों में से एक है और केके मोदी समूह की प्रमुख कंपनी है। उनके नाम पर फोर स्क्वेयर, रेड एंड व्हाइट और कैवेंडर्स जैसे कई प्रतिष्ठित सिगरेट ब्रांड हैं। भारत में प्रसिद्ध मार्लबोरो ब्रांड की सिगरेट भी यह कंपनी बनाती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।