Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरा है IEX के शेयरों का भविष्य! ₹99 तक गिर सकता है भाव, बिजली विभाग का ये फैसला कंपनी के लिए हानिकारक है

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    IEX Share Downgrade ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) की रेटिंग घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है और टारगेट प्राइस घटा दिया है। बर्नस्टीन ने कहा कि मार्केट कंपलिंग निर्देश के बाद बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कीमतें कम हो सकती हैं जिससे IEX के मार्जिन पर दबाव देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    बर्नस्टीन ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयरों पर टारगेट प्राइस घटा दिया है।

    नई दिल्ली। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों ने मार्केट कपलिंग की खबर के बाद निवेशकों का बड़ा नुकसान करा दिया है। 24 जुलाई को यह शेयर 30 फीसदी से ज्यादा गिर गया था, हालांकि कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर इसमें रिकवरी आई है। लेकिन, इस बीच एक ब्रोकरेज हाउस ने आईईएक्स के शेयरों पर टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बर्नस्टीन ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) की रेटिंग घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है और टारगेट प्राइस घटा दिया है। ब्रोकरेज ने मार्केट कंपलिंग के चलते IEX को होने वाले नियामक जोखिमों को पहले के अनुमान से कहीं अधिक गंभीर बताया है।

    IEX पर ब्रोकरेज का रिवाइज्ड टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म, बर्नस्टीन ने आईईएक्स के शेयरों पर 99 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है,यह मौजूदा भाव से 30% की गिरावट दर्शाता है। फिलहाल, आईईएक्स के शेयरों का भाव 134.65 रुपये है।

    ये भी पढ़ें- Larsen and Toubro के शेयरों में आने वाला है तेजी का तूफान! खाड़ी देश से मिला 15 हजार करोड़ का बड़ा ऑर्डर

    दरअसल, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) ने पिछले हफ़्ते भारत के सभी बिजली एक्सचेंजों में मार्केट कपलिंग को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की मंज़ूरी दे दी है, जिसकी शुरुआत तीन महीने के पायलट प्रोजेक्ट से होगी। इस मॉडल के तहत, मूल्य निर्धारण का अधिकार अलग-अलग एक्सचेंजों से एक सेंट्रल अथॉरिटी के पास चला जाएगा।

    IEX के मार्जिन दबाव संभव

    बर्नस्टीन ने कहा कि आईईएक्स के इस आदेश को चुनौती देने में सफल होने की संभावना कम है, क्योंकि यह 2021 के बिजली बाजार नियमन के अनुरूप है, जो प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए मार्केट कपलिंग को आवश्यक बताता है। हालाँकि आईईएक्स ने इस निर्देश को चुनौती देने की ऐलान किया। लेकिन, बर्नस्टीन को इसमें सफलता की संभावना कम ही दिखती है। बर्नस्टीन ने कहा कि मार्केट कंपलिंग निर्देश के बाद बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कीमतें कम हो सकती हैं, जिससे IEX के मार्जिन पर दबाव पड़ेगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)